बिटकॉइन घोटाले के मामले में ईडी ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को भेजा समन, पूछताछ जारी
गौरतलब हो कि 2015 में सर्वोच्च न्यायालय ने चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग का दोषी मानते हुए दो साल के लिए आईपीएल से बर्खास्त कर दिया था.
मुंबई. ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को बिटकॉइन घोटाले के मामले में समन भेजा है. खबरों के मुताबिक राज कुंद्रा मुंबई में ईडी के दफ्तर अपना बयान दर्ज करवाने पहुंच गए हैं और उनसे वहां पूछताछ जारी है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पुणे से मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज को गिरफ्तार किया जा चूका है. खबरों के मुताबिक अमित भारद्वाज ने गिरफ्तारी के बाद राज कुंद्रा का नाम लिया था.
बता दें कि पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच और ईडी की जांच में यह पता चला कि राज कुंद्रा समेत और भी कई बॉलीवुड के अभिनेता इस तरह की स्कीम को प्रमोट कर रहे थे. बता दें कि gatbitcoin.com नाम की वेबसाइट बनाकर अमित भारद्वाज ने कई लोगों को करोड़ो का चूना लगाया था. इस स्कैम को तकरीबन 2 हजार करोड़ रूपये का माना जा रहा है.
खबरों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि राज कुंद्रा दोषी हैं. वे केवल एक इन्वेस्टर हैं. लेकिन उनके बयान दर्ज करने के बाद सारा मामला साफ हो जाएगा. गौरतलब हो कि 2015 में सर्वोच्च न्यायालय ने चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग का दोषी मानते हुए दो साल के लिए आईपीएल से बर्खास्त कर दिया था.