Bird Flu: कोरोना महामारी के बीच फैल रहा है बर्ड फ्लू, पक्षियों के साथ-साथ इंसानों के लिए भी खतरनाक, ये हैं लक्षण

बर्ड फ्लू को एवियन फ्लू के रूप में भी जाना जाता है. बर्ड फ्लू विभिन्न प्रकार के एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की वजह से होता है. यह वायरस पक्षियों के साथ-साथ इंसानों को भी शिकार बना सकता है.

बर्ड फ्लू (Photo Credits: Pixabay)

कोरोना वायरस (COVID-19)  के खतरे के बीच एक और बीमारी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. देश में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश और केरल में इस नए संकट ने हड़कंप मचा रखा है. ये वायरस संक्रमित पक्षियों और इंसानों दोनों के लिए बहुत खतरनाक है. राजस्थान में बढ़ते बर्ड फ्लू के खतरे के देखते हुए राज्य के पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने इस खतरे की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई. कटारिया ने कहा कि हम इसकी पूरी निगरानी कर रहे हैं. साथ ही समाधान खोजने की कोशिश की जा रही है.

मध्य प्रदेश के इंदौर और केरल में भी बर्ड फ्लू के वायरस पाए गए हैं. केरल के कोट्टायम और अलप्पुझा जिलों के कुछ हिस्सों में बर्ड फ्लू फैलने की जानकारी सामने आई है, जिसके चलते प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में और उसके आसपास एक किलोमीटर के दायरे में बत्तख, मुर्गियों और अन्य घरेलू पक्षियों को मारने का आदेश देने पर मजबूर होना पड़ा है. कोट्टायम जिला प्रशासन ने कहा कि नींदूर में एक बत्तख पालन केंद्र में बर्ड फ्लू पाया गया है और वहां करीब 1,500 बत्तख मर चुकी हैं. चीन में कोरोनावायरस के बाद अब बर्ड फ्लू का खतरा, मुर्गियों में खतरनाक बीमारी H5N1 फैलने के मामले आए सामने.

राज्य पशुपालन मंत्री के राजू ने तिरुवनंतपुरम में कहा कि सरकार उन किसानों को मुआवजे का भुगतान करेगी, जिनके घरेलू पक्षियों को बर्ड फ्लू के चलते मारा जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए करीब 40,000 पक्षियों को मारना पड़ेगा. खबर के सामने आने के बाद दोनों जिलों में चिकन की कीमतों में गिरावट आई है. केरल में वर्ष 2016 में बड़े पैमाने पर बर्ड फ्लू फैला था.

भोपाल में की गई नमूनों की जांच में भी बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि हुई है. वहीं हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पोंग डैम सेंक्चुरी में भी 1,700 से अधिक पक्षियों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है, जिससे अधिकारियों की चिंताएं बढ़ गई हैं.

बर्ड फ्लू को एवियन फ्लू के रूप में भी जाना जाता है. बर्ड फ्लू विभिन्न प्रकार के एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस की वजह से होता है. यह वायरस पक्षियों के साथ-साथ इंसानों को भी शिकार बना सकता है. बर्ड फ्लू इंफेक्शन चिकन, मोर और बत्तख जैसे पक्षियों में तेजी से फैलता है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस वायरस की कई किस्में हैं और H7N9 को खतरनाक माना जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस के कई उपप्रकार हैं और उनमें से केवल कुछ ही मनुष्यों के लिए बहर खतरनाक होते हैं.

बर्ड फ्लू के लक्षण

यह वायरस इंसानों में आंख, नाक और मुंह के जरिए प्रवेश करता है. बर्ड फ्लू होने पर कफ, नाक बहना, बुखार, सांस से जुड़ी दिक्कत, सिर दर्द, डायरिया, मांसपेशियों में दर्द और बेचैनी जैसी समस्या हो सकती है. इस तरह के लक्षण दिखने पर सबसे पहले डॉक्टर को दिखाएं. नॉनवेज खरीदते समय साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.

Share Now

\