नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली महिलाओं के लिए धीरे-धीरे असुरक्षित होती जा रही है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि सड़क चलते महिलाओं से लूटपाट करने लगे हैं ताजा मामला मानसरोवर पार्क इलाके का है जहां दिनदहाड़े हेमलता नाम की महिला को लूटेरों ने उनके चैन और फोन लूटकर फरार हो गए.
घटना की शिकार महिला दिल्ली के मानसरोवर इलाके में रहती है. 29 जुलाई की रात करीब आठ बजे अपनी मेडिकल रिपोर्ट लेकर घर लौट रही थी. इसी बीच रास्ते में घात लगाकर बैठे बदमाशों में एक बदमाश उसके ऊपर टूट पड़ा. वह कुछ समझ पाती की बदमाश ने उसका पीछे से मुंह दबाकर चेन और मोबाईल छीन कर बाईक से फरार हो गए.
Caught on CCTV: Jewellery and mobile phone of a woman snatched by thieves in Delhi's Mansarovar Park area. (29.07.18) pic.twitter.com/SJT3YbVmKd
— ANI (@ANI) August 5, 2018
वहीं घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. लेकिन आस-पास रहने वाले लोगों का कहना है कि दिल्ली में आए दिन इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है. पुलिस घटना के बाद लोगों को आश्वसन देती है कि आगे ऐसी घटना नही घटेगी. लेकिन होता कुछ भी नही.
देश की राजधानी दिल्ली में घट रही इस प्रकार की घटनाओं को लेकर सरकार पर सवाल उठ रहें हैं कि यदि दिल्ली जैसे शहर में महिलाएं सुरक्षित नही हैं तो फिर बाकी राज्यों की क्या हालत होंगी.