Bihar: शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के इस्तीफे पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, मुख्यमंत्री को बताया गुनहगार

बिहार में शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के पदभार ग्रहण करने के बाद ही इस्तीफा दिए जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव ने एकबार फिर मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे को नौटंकी बताते हुए असली गुनहगार मुख्यमंत्री को बताया है.

Bihar: शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के इस्तीफे पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, मुख्यमंत्री को बताया गुनहगार

पटना, 19 नवंबर: बिहार (Bihar) में शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी (Mewalal Choudhary) के पदभार ग्रहण करने के बाद ही इस्तीफा दिए जाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) (NDA) विधायक दल के नेता तेजस्वी  यादव (Tejasvi Yadav) ने एकबार फिर मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने शिक्षा मंत्री के इस्तीफे को नौटंकी बताते हुए असली गुनहगार मुख्यमंत्री को बताया है. मेवालाल चौधरी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है.

तेजस्वी ने एक अधिकारिक बयान जारी कर कहा, "मुख्यमंत्री जी, जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें. महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी. अभी तो 19 लाख नौकरी, संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे. यह भी पढ़े:  उम्मीद है कि नीतीश बिहार की जनाकांक्षा को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगे : तेजस्वी ने तंज किया.

उन्होंने आगे कहा, "मैंने कहा था ना आप थक चुके हैं इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है. जानबूझकर भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया. थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया. घंटे बाद इस्तीफे का नाटक भी रचाया."

उन्होंने मुख्यमंत्री को असली गुनाहगार बताते हुए आगे कहा, "असली गुनाहगार आप हैं. आपने मंत्री क्यों बनाया? आपका दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी?"

मेवालाल चौधरी ने गुरुवार को ही शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण किया था और कुछ ही घंटों में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया.


संबंधित खबरें

Bihar Assembly Elections 2025: कांग्रेस से लेकर भाजपा तक, मोहिउद्दीननगर में बनेगी नई राजनीतिक तस्वीर?

VIDEO: गुटखा मैन आ गए हैं...! बिहार के Rajgir International Cricket Stadium में पान मसाला खाकर थूका, उद्घाटन के तुरंत बाद का वीडियो वायरल; लोगों के Civic Sense पर उठे सवाल

ये अपमानजनक है... Indigo ने कार्गो शिपमेंट में ताबूत पर लगाया 'Elephant' का स्टीकर, 100 KG से ज्यादा वजन होने पर उठाया कदम; Social Media पर छिड़ी बहस

डबल इंजन सरकार के झूठे दावों में नहीं आने वाली बिहार की जनता; प्रियंका चतुर्वेदी

\