Bihar Spurious Liquor Case: जहरीली शराब कांड का मास्टरमाइंड दिल्ली में गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार के सारण में जहरीली शराब कांड से जुड़े मामलों में वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसमें 73 लोगों की जान चली गई थी.

प्रतीकात्मक (Photo Credit: Pixabay)

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर : दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने बिहार के सारण में जहरीली शराब कांड से जुड़े मामलों में वांछित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसमें 73 लोगों की जान चली गई थी. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान सारण जिले के दोइला गांव निवासी राम बाबू महतो के रूप में हुई है.

विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव के अनुसार, क्राइम ब्रांच के इंटर-स्टेट सेल को सूचना मिली थी कि महतो दिल्ली में कहीं छिपा हो सकता है. यादव ने कहा, तकनीकी निगरानी और विशिष्ट जानकारी के आधार पर महतो को द्वारका से गिरफ्तार किया गया. यह भी पढ़ें : UP Gang Rape: नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में तीन युवकों पर मुकदमा, दो गिरफ्तार

उन्होंने कहा, उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी बिहार पुलिस के साथ साझा की गई है. पुलिस ने कहा कि बिहार में शराबबंदी के कारण आरोपी ने जल्दी और आसानी से पैसा कमाने के लिए यह तरीका चुना और नकली शराब बनाना और बेचना शुरू कर दिया.

Share Now

\