Bihar Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे बैठे लोगों को कुचला, 5 बच्चे सहित 6 की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसे में पांच बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतक बच्चों की उम्र 4 से 6 साल बताई जा रही है.

पुलिस (Photo Credits: Facebook/File)

मुजफ्फरपुर, 2 जुलाई : बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur District) के सरैया थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात भीषण सड़क हादसे में पांच बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. मृतक बच्चों की उम्र 4 से 6 साल बताई जा रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एक ट्रक मुजफ्फरपुर से छपरा की ओर जा रहा था, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 722 पर बखरा बाजार के सहदानी गांव के पास ट्रक पर चालक का नियंत्रण हट गया और सडक के किनारे बैठे लोगों को कुचलते हुए एक बिजली के खंभे से जा टकराई.

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड दिया. मृतकों में पांच बच्चे हैं, जिनकी उम्र चार से छह साल के बीच बताई जा रही है. मृतकों में अनिता कुमारी, निषा, गोलु, दुर्गा कुमारी और प्रियम कुमार तथा लच्छू पासवान (45)शमिल हैं. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद बिजली के खंभे में टकरा जाने से बिजली के तार से ट्रक में भी करंट आ गया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: साहूकारों के प्रताड़ना के चलते यूपी में एक और आत्महत्या

घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी की स्थिति बन गई है तथा मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सरैया के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. उन्होनंे बताया कि घायलों में भी दो बच्चे शामिल हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Share Now

\