आरजेडी विधायक की गुंडई, सरेआम सड़क पर शख्स को जड़े तमाचे और दी गालियां, वीडियो हुआ वायरल
गुरूवार यानी 11 जनवरी को लालू प्रसाद यादव की पार्टी के एक विधायक पर सत्ता का घमंड सर चढ़ कर बोला. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है जिसमें उसकी दबंगई दिखाई दे रही है...
गुरूवार यानी 10 जनवरी को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की आरजेडी (RJD) पार्टी के एक विधायक पर सत्ता का घमंड सर चढ़ कर बोला. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है जिसमें उसकी दबंगई दिखाई दे रही है. विधायक प्रहलाद यादव (Prahlad Yadav) ने जमीन विवाद पर एक शख्स को थप्पड़ मारा और उसे डराया धमकाया. विधायक ने उस शख्स के लिए गंदे शब्दों का भी इस्तेमाल किया. समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) ने एक वीडियो जारी किया जिसमें विधायक एक शख्स को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद उन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आपको बता दें विधायक प्रहलाद यादव पर इससे पहले भी कई मामले दर्ज हैं.
वीडियो देखकर समझ में आ जाता है कि मामला जमीन विवाद का है. विधायक उस शख्स को जबरदस्ती डरा धमका रहा है. यही नहीं प्रहलाद यादव ने उस शख्स को एक तमाचा तक जड़ दिया. इस दौरान घटनास्थल पर कई पुलिस कर्मचारी भी मौजूद थे लेकिन सब हाथ पर हाथ रखकर सारा नजारा देख रहे थे. इस दौरान एक शख्स ने विधायक का वीडियो बना लिया.