बिहार: नालंदा के अस्पताल से बच्चा चोरी होने के बाद परिजनों ने किया जमकर हंगामा, देखें Video
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के एक अस्पताल में शनिवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, नालंदा जिले के इस्लामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कथित रूप से बच्चा चोरी होने के बाद लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. यहां तक कि पुलिस के जवानों पर भी पथराव कर दिया.
बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा (Nalanda) के एक अस्पताल में शनिवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, नालंदा जिले के इस्लामपुर (Islampur) के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) से कथित रूप से बच्चा चोरी होने के बाद लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. यहां तक कि पुलिस के जवानों पर भी पथराव कर दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एक महिला शुक्रवार रात को डिलीवरी के लिए इस्लामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आई थी. हालांकि बाद में उसका बच्चा किसी दूसरी महिला ने चुरा लिया. इस बात से नाराज महिला के रिश्तेदारों ने अस्पताल (Hospital) में जमकर हंगामा किया.
बहरहाल, इस पूरे मामले पर नालंदा जिले के हिलसा (Hilsa) के एसडीओ वैभव चौधरी (SDO Vaibhav Chaudhary) ने कहा कि स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई थी. पुलिस (Police) मामले की जांच कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामले में अभी किसी ओर से एफआइआर नहीं की गई है. यह भी पढ़ें- बिहार: सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में सरकारी सेवाओं की खुली पोल, एम्बुलेंस न होने के कारण पिता को कंधे पर ले जाना पड़ा बेटे का शव
देखें वीडियो-
बता दें कि नालंदा जिले के एक अस्पताल से कुछ दिनों पहले लापरवाही का एक मामला सामने आया था. दरअसल, नालंदा में एक शख्स को अपने बच्चे के शव को कथित तौर पर सरकारी अस्पताल में एम्बुलेंस न होने के कारण अपने कंधों पर ले जाना पड़ा था.