Bihar News: जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- बिहार में शराबबंदी फेल है, इसके नाम पर गरीबों की हो रही हत्या

बिहार के मुजफ्फरपुर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत और दो लोगों के आंख की रोशनी जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है.

Nitish Kumar, Jitan Ram Manjhi (Photo Credit: ANI)

गया, 25 सितंबर: बिहार के मुजफ्फरपुर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत और दो लोगों के आंख की रोशनी जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है. यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह का दावा, 2024 का लोकसभा चुनाव बिहार के आरा से लड़ेंगे

गया में पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुजफ्फरपुर की घटना के विषय में पूछे गए सवाल पर मांझी ने कहा कि ऐसे तो बिहार में शराबबंदी है नहीं. इसके नाम पर गरीबों की हत्या हो रही है, गरीबों को जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार अपने अहंकार में हैं. इन्हें समझ ही नहीं आता है कि क्या करें. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख मांझी ने कहा कि जब हमलोग इनके साथ थे तब भी मैंने खुद इन्हें कहा था कि आपकी शराब नीति गलत है.

उन्होंने कहा कि मैंने गुजरात की तरह शराब नीति बनाने की वकालत की थी. इससे राज्य को आर्थिक लाभ भी होता और गरीब जो जहरीली शराब पीने से मर जा रहे हैं, वे भी नहीं मरेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि लोग चोरी छिपे जल्दबाजी में शराब बनाते हैं और नशा के लिए कई तरह की चीजें अधिक मात्रा में डाल देते है, जिससे शराब जहरीली हो जाती है और यही गरीब पीकर मरते हैं. बड़े लोग तो महंगी शराब पीते हैं. उल्लेखनीय है कि बिहार में शराबबंदी लागू है और लोगों की शराब पीने से मौत भी होती रहती है.

Share Now

\