20 Dec, 16:24 (IST)

चेवारा नगर परिषद चुनाव परिणाम:विनर लिस्ट: वार्ड नंबर 1 गणेश प्रसाद, वार्ड नंबर 2 रामवती देवी, वार्ड नंबर 3 अमरनाथ कुमार, वार्ड नंबर 4 शाहवाज, वार्ड नंबर 5 रेखा देवी, वार्ड नंबर 6 वीणा कुमारी , वार्ड नंबर 7 इंदु देवी, वार्ड नंबर 8 सुजीत कुमार, वार्ड नंबर 9 उरो देवी और वार्ड नंबर 10 से अमित कुमार ने जीत दर्ज की.

20 Dec, 16:22 (IST)

बैरगनिया नगर परिषद चुनाव परिणाम: मुख्य पार्षद पद पर सिंधु गुप्ता व उप मुख्य पार्षद पद पर धीरज कुमार सिंह जीते.

20 Dec, 14:37 (IST)

शेखोपुर सराय चुनाव परिणाम : संजीव मुखिया के समर्थित प्रत्याशी साधु मांझी की हार और भांसो सिंह के समर्थित प्रत्याशी रोहित मांझी की जीत हुई.

20 Dec, 12:09 (IST)

सिकंदरा नगर पंचायत चुनाव परिणाम: वार्ड 1 अनीता देवी, वार्ड 2 गोपाल कुमार, वार्ड 2 राजेश मिश्रा, वार्ड 4 अनिल शाह, वार्ड 5 समीर हुसैन, वार्ड 6 रेखा देवी, वार्ड 7 प्रवेश कुमार जीते.

20 Dec, 12:08 (IST)

गोपालगंज पंचायत चुनाव परिणाम: वार्ड नंबर 9 से कृति कुमार जीतीं; वार्ड नंबर 10 से लगातार दूसरी बार राहुल कुमार जीते. 

20 Dec, 12:08 (IST)

बक्सर नगर परिषद चुनाव परिणाम: राजकुमारी देवी, अजय चौधरी, पुष्पा यादव, झब्बू राय, दीपक सिंह, शकुंतला देवी और रेखा कुमारी ने जीत हासिल की है.

20 Dec, 11:07 (IST)

बौसी नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो से शाहदत हुसैन जीते हैं

20 Dec, 11:06 (IST)

कटोरिया नगर पंचायत चुनाव परिणाम: वार्ड नंबर 1 से गीता देवी और वार्ड नंबर 2 से उदय कुमार गुप्ता जीते.

20 Dec, 11:06 (IST)

अमरपुर नगर पंचायत चुनाव: वार्ड नंबर 2 से नागेश तपस्वी, वार्ड नंबर 3 से सीमा देवी और वार्ड नंबर 4 से उमेश रजक जीते. 

बिहार नगर निगम चुनाव 2022 के नतीजे मंगलवार को घोषित किए जाएंगे. बिहार निकाय चुनाव 2022 के पहले चरण के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने आज सुबह बिहार नगर निगम निकाय परिषद के पहले चरण के मतदान की गिनती शुरू कर दी है. बिहार निकाय चुनाव 224 नगरपालिका सीटों के लिए दो चरणों में होंगे. बिहार नगर निकाय चुनाव 2022 में पहले चरण का मतदान 18 दिसंबर को हुआ था. बिहार निकाय चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को होगा.

पहले चरण में 68 नगर परिषदों और 88 नगर पंचायतों के लिए मतदान हुआ था. पहले चरण में कुल 60 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग की थी और आज उन वोटों की गिनती की जाएगी और जीत-हार का फैसला होगा.

बिहार नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान 28 दिसंबर को होगा और इस चरण की मतगणना 30 दिसंबर को होगी. पहले चरण की मतगणना के साथ ही चुनाव आयोग दूसरे चरण की वोटिंग के लिए भी तैयारियों में जुटा है.

बिहार निकाय चुनाव 2022 में 17 नगर निगमों, 70 नगर परिषदों और 137 नगर पंचायतों (वार्ड पार्षद, महापौर और उप महापौर) की सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इस बार कुल 1,14,52,759 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. यह चुनाव वार्ड पार्षद, मेयर और डिप्टी मेयर के चयन के लिए हो रहे हैं.