बिहार: सांसद पप्पु यादव पर मुजफ्फरपुर के खबड़ा में हमला, जांच में जुटी पुलिस

पप्पू यादव पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वे मधुबनी जाने वाले थे. जहां से नारी बचाओ पदयात्रा शुरू करने वाले थे. इस दौरान भीड़ ने उनके काफिले में शामिल कार को भी अपना निशाना बनाया

बिहार: सांसद पप्पु यादव पर मुजफ्फरपुर के खबड़ा में हमला, जांच में जुटी पुलिस
सांसद पप्पु यादव ( Photo Credit: PTI )

पटना. बिहार के सांसद और जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया है. पप्पू यादव पर यह हमला मुजफ्फरपुर के खबड़ा में हुआ. इस हमले में पप्पू यादव बुरी तरह जख्मी हो गए. पप्पू यावद की जान बचाने के लिए सुरक्षा बलों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं इस घटना के बाद पप्पू यादव ने सूबे की सरकार को जमकर कोसा है और लचर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है.

बात दें कि पप्पू यादव की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस का जवान भी घायल हो गया है. इस घटना के बाद पप्पू यादव फूट-फूट के रोने लगे. उन्होंने बताया कि तकरीबन 100 की संख्या में लोगों की भीड़ थी उनमे से कुछ लोगों के हाथ में बंदूक था. उन्होंने मेरी जात पूछी और फिर मुझपर टूट पड़ें. पप्पू यादव ने कहा कि मुझे नहीं समझ आया कि उन्होंने मुझे क्यों अपना निशाना बनाया.

पप्पू यादव पर यह हमला उस वक्त हुआ जब वे मधुबनी जाने वाले थे. जहां से नारी बचाओ पदयात्रा शुरू करने वाले थे. इस दौरान भीड़ ने उनके काफिले में शामिल कार को भी अपना निशाना बनाया. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर कौन थे. सवाल उठ रहा है ये भारत आंदोलन में शामिल होने वाले शख्स थे या फिर किसी अन्य ग्रुप से जुड़े हुए लोग थे.


संबंधित खबरें

VIDEO: जेब में रखे आईफोन 13 में अचानक हुआ धमाका, मोबाइल ब्लास्ट से झुलसा युवक

Rajkot: गुजरात में ट्रेन से फेंकी गई बोतल की चपेट में आने से किशोर की मौत; लापरवाही के आरोप में लोको पायलट गिरफ्तार

UP Board Results 2025: बड़ी खबर! यूपी बोर्ड का रिजल्ट कल होगा घोषित, दोपहर 12.30 बजे आएंगे परिणाम

VIDEO: 'कल बांह पर काली पट्टी बांधकर पढ़ें नमाज', असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय एकता बनाए रखने की अपील की

\