PM Modi CM Yogi Aadhar Card: पीएम मोदी और सीएम योगी के आधार कार्ड में छेड़छाड़ की कोशिश, बिहार से शख्स गिरफ्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश में बिहार के मुजफ्फरपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश में बिहार के मुजफ्फरपुर से एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार की रात आरोपी की गिरफ्तारी की गई. गुजरात के अहमदाबाद साइबर थाने की पुलिस ने मंगलवार को कांटी के सदातपुर दूबे टोला में छापा मारकर आरोपी अर्पण दूबे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त किया है. हमारे तीसरे कार्यकाल में भारत शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में होगा- पीएम मोदी.
पीएम मोदी और सीएम योगी के आधार कार्ड में जिस सॉफ्टवेयर के जरिए छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई थी उसका ऐप भी अर्पण के मोबाइल में मिला है. अहमदाबाद साइबर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और उसे ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले गई.
पुलिस ने बताया कि UIDAI पोर्टल के माध्यम से पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड में जन्मतिथि समेत अन्य डेटा में छेड़छाड़ का प्रयास किया था. गुजरात पुलिस ने आईपी एड्रेस ट्रैक कर आरोपित का मोबाइल नंबर निकाला.
जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों आरोपी द्वारा आधार कार्ड पोर्टल के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के आधार कार्ड में छेड़छाड़ की गई थी. आरोपी द्वारा पीएम व सीएम की जन्म तिथि समेत अन्य डाटा में छेड़छाड़ का प्रयास किया था. इसके बाद गुजरात के अहमदाबाद साइबर थाने की पुलिस हरकत में आई और इसकी इसकी जांच शुरू की.