लॉकडाउन के दौरान नए रूप में नजर आए चिराग पासवान, पिता रामविलास पासवान की दाढ़ी ट्रिम: देखें VIDEO

कोरोनावायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण आम जनता, नेता, अभिनेता और बड़े-बड़े उद्योगपति भी अपने घर में बैठे हैं. इस दौरान सोशल मीडिया कई लोग अपना अनुभव और इस लॉकडाउन में क्या कर रहे हैं उसका वीडियो शेयर कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी ट्वीट कर शेयर किया है. इस वीडियो में चिराग पासवान अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) दाढ़ी ट्रिम करते हुए नजर आ रहे हैं. इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

चिराग पासवान ने शेयर किया वीडियो ( फोटो क्रेडिट- Twitter)

कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. लॉकडाउन के कारण आम जनता, नेता, अभिनेता और बड़े-बड़े उद्योगपति भी अपने घर में बैठे हैं. इस दौरान सोशल मीडिया कई लोग अपना अनुभव और इस लॉकडाउन में क्या कर रहे हैं उसका वीडियो शेयर कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने भी ट्वीट कर शेयर किया है. इस वीडियो में चिराग पासवान अपने पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) दाढ़ी ट्रिम करते हुए नजर आ रहे हैं. इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि इस वीडियो को शेयर करते हुए चिराग पासवान ने लिखा, कठिन समय लेकिन देखिए लॉकडाउन का एक शानदार पहलू भी है. कभी पता नहीं था कि ये हूनर भी है. इस दौरान कोरोना वायरस से लड़ें और अपने खूबसूरत पल को भी संजोये!, लॉकडाउन के दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी अपना वीडियो इसी तरह शेयर कर दिखा रहे हैं कि इस दौरान कैसे वे समय बिता रहे हैं. यही नहीं लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील भी कर रह हैं.

चिराग पासवान ने किया ट्वीट:-

गौरतलब हो को कई राज्यों ने कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. अबतक के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में अब तक महामारी के कुल 8,356 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 273 लोगों की मौत हो गई है. वर्तमान में कुल 7,367 मरीज कोविड-19 से संक्रमित हैं और उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 715 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

Share Now

\