आरजेडी प्रमुख लालू यादव के स्वस्थ होने की कामना को लेकर लोगों ने उनके पैतृक गांव फुलवरिया में की हवन-पूजा
लालू के स्वस्थ होने की कामना को लेकर उनके पैतृक गांव फुलवरिया में हवन-पूजा
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद (Lalu Yadav) के तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद उनके पैतृक गांव गोपालगंज के फुलवरिया में शुक्रवार को उनके परिजनों और राजद कार्यकर्ताओं ने हवन, पूजा-अर्चना की। फुलवरिया के पंच मंदिरा में पुजारी दयाशंकर पांडेय और हीरामन दास की देख रेख के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनका स्वास्थ्य ठीक होने को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गई. इसके साथ ही समर्थकों ने हवन भी किया.
पूजा अर्चना में शामिल लालू के भतीजे नीतीश कुमार यादव, पता लवकुश यादव के अलावा अभिषेक कुमार अभय, परमहंस यादव, विनीत यादव, राहुल कुमार, नितेश पांडेय के साथ सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान राजद नेता विवेक पांडेय ने बताया, "गरीबों के मसीहा राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की स्वास्थ्य काफी बिगड़ा हुआ है. स्वास्थ खराब की सूचना मिलते ही फुलवरिया के हर एक सदस्य पूजा अर्चना तथा भगवान से यही कामना कर रहा है कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएं. यह भी पढ़े: Lalu Yadav Health Update: लालू यादव के फेफड़ो में पानी की समस्या और 25 फीसदी किडनी कर रही है काम, तेजस्वी यादव ने दी जानकारी
लालू के भतीजे नीतीश यादव ने कहा कि मां दुर्गा पर हमें पूर्ण विश्वास रहता है कि मां की आशीर्वाद से वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने सभी मंदिर में मां दुर्गा के साथ-साथ हनुमान जी, श्रीराम जी, शंकर भगवान की पूजा अर्चना के पश्चात हवन किया. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि मां के आशीर्वाद से वे रिम्स से स्वस्थ होकर लौटेंगे.
उल्लेखनीय है कि चारा घोटाला में सजा काट रहे लालू प्रसाद स्वास्थ्य कारणों से फिलहाल रांची के रिम्स में हैं। गुरुवार की रात उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, उसके बाद चिकित्सक उन पर लगातार नजर रख रहे हैं.