Upendra Kushwaha Convoy Attack: सीएम नीतीश से नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर भोजपुर में हमला, फेंके गए पत्थर (Watch Video)

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और पार्टी संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर सोमवार की शाम भोजपुर जिले के जगदीशपुर में पथराव किया गया। इस हमले में कुशवाहा पूरी तरह सुरक्षित हैं

उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला (Photo Credits ANI)

Upendra Kushwaha Convoy Attack: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और पार्टी संसदीय बोर्ड के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर सोमवार की शाम भोजपुर जिले के जगदीशपुर में पथराव किया गया. इस हमले में कुशवाहा पूरी तरह सुरक्षित हैं. पुलिस के अनुसार, पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा अपने काफिले के साथ सोमवार को जगदीशपुर क्षेत्र से गुजर रहा था, इसी दौरान कुछ लोगों ने काफिले पर हमला कर दिया और पथराव किया.

जदयू नेता कुशवाहा ने इस घटना की जानकारी ट्विटर पर साझा की है. इस संबंध में ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि अभी भोजपुर जिला के जगदीशपुर में नयका टोला मोड़ के पास से गुजर रहे काफिला में शामिल मेरी गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अचानक हमला कर दिया, पत्थर फेंका. सुरक्षाकर्मियों के दौड़ने पर सभी भाग निकले. यह भी पढ़े: Bihar: भोजपुर में उपेंद्र कुशवाहा के काफिले पर हमला, बाल-बाल बचे (Watch Video)

Video:

इधर, बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोगों ने कुशवाहा का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए, जिसके बाद समर्थकों और विरोध करने वालों के बीच झड़प हो गई। इस घटना में दो लोगों के घायल होने की भी सूचना है.

उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से जदयू नेता कुशवाहा लगातार विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह पर निशाना साध रहे हैं. कुशवाहा का मानना है कि जदयू कमजोर हो रही है.

Share Now

\