Bihar: दिवाली पटाखों से बाजार में लगी भीषण आग, करीब 100 लोग घायल
बिहार के सीवान जिले के एक बाजार में पटाखों के फटने से भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर करीब 100 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक आग सबसे पहले एक दुकान में लगी जहां डीजल रखा हुआ था और देखते ही देखते आग ने पूरे शीला मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया.
पटना, 13 नवंबर: बिहार के सीवान जिले के एक बाजार में पटाखों के फटने से भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर करीब 100 लोग घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक आग सबसे पहले एक दुकान में लगी जहां डीजल रखा हुआ था और देखते ही देखते आग ने पूरे शीला मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया. यह भी पढ़ें: Karnataka Building Fire Video: बेंगलुरु के राममूर्ति नगर में चार मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की 4 गाड़ियों
व्यापारी घबराकर अपनी दुकानें छोड़कर भाग गए और उन्हें चोटें आईं. पुलिस ने बताया कि दो दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल और गोरखपुर रेफर किया गया है. घायल व्यक्तियों में दो अग्निशामक भी शामिल हैं.
फिरोज आलम, एस.डी.पी.ओ. सीवान ने कहा, “आग रात करीब 10 बजे लगी। रविवार की रात को हमने आग बुझाने के लिए तुरंत दमकल गाड़ियां भेजीं. इस हादसे में कई लोगों को चोटें आईं. उन्हें सीवान और गोरखपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.''