Bihar: सरकार ने बढ़ाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि, वृद्धजनों, विधवा महिलाओं को अब प्रतिमाह मिलेंगे 1100 रुपये
बिहार में इस साल अक्टूबर और नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इससे पहले बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राशि में बढ़ोतरी की है और बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं की मासिक पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी है.
पटना, 21 जून : बिहार में इस साल अक्टूबर और नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इससे पहले बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राशि में बढ़ोतरी की है और बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं की मासिक पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी है. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी. सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी. सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा. इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी." यह भी पढ़ें : Pune Road Accident: पुणे में तेज रफ्तार ऑटो रिक्शा चालक ने सड़क से जा रही महिला को मारी टक्कर, गोखले रोड का CCTV आया सामने;VIDEO
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे लिखा, "वृद्धजन समाज का अमूल्य हिस्सा हैं. उनका सम्मानजनक और सुरक्षित जीवन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. राज्य सरकार इस दिशा में लगातार प्रयासरत है और आगे भी रहेगी."
इधर, सरकार की इस घोषणा के बाद जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है. एनडीए सरकार ने वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं और समाज के हर तबके के लिए कार्य करना नीतीश कुमार की कार्यशैली रही है. नीतीश कुमार धर्म, जाति नहीं बल्कि लोगों की पात्रता के आधार को अहम मानते हैं. वृद्धजनों का आशीर्वाद प्राप्त करना, दिव्यांगजनों का स्नेह प्राप्त करना उनकी कार्यशैली रही है. वहीं, उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव से कहा कि अपनी अरबों की संपत्ति बेचकर लालू तेजस्वी पेंशन योजना शुरू कीजिए.