Bihar Murder Case: पिता की 10 महीने पहले बेरहमी से हत्या, बेटे ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर SP को लिखा पत्र
बिहार के सीतामढ़ी जिले के मधकौल गांव के रहने वाले मोहम्मद जाहिद की करीब दस महीने पहले बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्या के दस महीने बाद भी मुख्य आरोपी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. मृतक के बेटे सेराज अहमद ने पिता के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सीतामढ़ी के एसपी को पत्र लिखा है.
पटना: बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी जिले के मधकौल गांव के रहने वाले मोहम्मद जाहिद (Mohd Zahid) की करीब दस महीने पहले बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. हत्या के दस महीने बाद भी मुख्य आरोपी को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. मृतक के बेटे सेराज अहमद (Seraj Ahmed) ने पिता के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सीतामढ़ी के एसपी को पत्र लिखा है. पत्र में सेराज ने लिखा है कि मुख्य आरोपी मोहम्मद मकसूद (Mohammad Maqsood) को स्थानीय पुलिस संरक्षण दे रखी हैं. इसलिए उसे स्थानीय पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. पुलिस से उनकी मांग है की मुख्य आरोपी को पुलिस जल्द से जल्द गिफ्तार करे, ताकि उन्हें न्याय मिल सके.
मुख्य आरोपी मोहम्मद मकसूद अपने कई अन्य साथियों के साथ मिलकर सेराज के पिता मो. जाहिद की इसी 24 फरवरी को हत्या कर दी थी. हत्या के बापुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया . लेकिन मृतक जाहिद के बेटे सेराज का कहना है कि घटना को 10 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं कर पाई हैं. मुख्य आरोपी मोहम्मद मकसूद अपने कई अन्य साथियों के साथ अभी भी घूम रहा है. जिससे परिवार वालों को अभी भी डर बना हुआ है. यह भी पढ़े: Bihar Murder Case: आपसी जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, दंपति की मौत
हालांकि इस संबंध में बेलसंड थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी मकसूद के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लेकिन वह घर पर नहीं मिलता है. पुलिस की दबिस चालू है उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.