पटना. भारत में कोरोना वायरस महामारी का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 से पीड़ितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. बिहार में कोरोना के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से सूबे में कोविड-19 से संक्रमित मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रशासन की तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि घरों में रहें. भीड़ न इकट्ठा करें. कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर समय-समय पर लॉकडाउन लगाया जा रहा है, जिससे मामलों में कमी आए. इसी कड़ी में बिहार से एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि बिहार के नालंदा में लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक आदमी हाथ में तमंचा लिए नाच रहा है.इसके साथ ही काफी लोग वीडियो में दिखाई पड़ रहे हैं. इस पुरे मामले पर डीएसपी लॉ एंड आर्डर संजय कुमार ने बताया कि मामला भागन बीघा के एक गांव बोकना का है. पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. अभी सब फरार चल रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें-बिहार: कोरोना वायरस के दौरान मास्क नहीं पहनने वालों से वसूले गए 30.3 लाख रुपये
ANI का ट्वीट-
बिहार:नालंदा में लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया, वीडियो वायरल। उस वीडियो में आदमी हाथ में तमंचा लिए नाच रहा है। DSP लॉ एंड आर्डर संजय कुमार ने बताया, "मामला भागन बीघा के एक गांव बोकना का है।10लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ कर ली गई है,अभी सब फरार हैं।" pic.twitter.com/ZPY0ydPTrG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 21, 2020
वहीं केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ो के अनुसार बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हजार 646 हो गई है. इसके साथ ही सूबे में 9,996 कोविड-19 के एक्टिव केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 17 हजार 433 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से 217 लोगों की मौत हुई है.