बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब तक तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप की बयानबाजी के बीच पोस्टर वार भी प्रारंभ हो गया. बिहार की राजधानी पटना (Patna) में पोस्टर के माध्यम से एक दूसरे पर हमला करने का ट्रेंड अपने चरम पर पहुंच चुका है, इस बार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) का पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर के माध्यम से उनपर तंज कसा गया है. पटना में जो पोस्टर लगा है उसमें पीएम मोदी और नीतीश कुमार की तस्वीर है और उसपर लिखा है, नीतीश कुमार के डीएनए में ही गड़बड़ी है प्रधानमंत्री मोदी. इसके अलावा दूसरे पोस्टर में भी तंज कसते हुए लिखा है कि मोदी जी आपकी पार्टी को जनता ने विपक्ष में बैठाया था तो सत्ता की मलाई कैसे खा रही है. नीतीश कुमार सहयोगी हों तो कुछ भी संभव है.
बता दें कि पटना में पोस्टर लगने से ठीक एक दिन पहले यानी बुधवार को आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश और पीएम मोदी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि गैर बिहारी अब विधानसभा चुनाव तक सोते-जागते, खाते-पीते, नहाते-धोते, उठते-बैठते हर बात में बिहार-बिहार चिल्लाएंगे. बिहार के DNA को गाली देने वाले अब बिहारी प्राइड की बात कर रहे है. दरअसल चुनाव में कुछ समय बचा है और जैसे ही चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करती है उसके बाद सभी दल अपने चुनावी संग्राम को अंतिम रूप देने लगेंगे. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Elections 2020: बिहार का वो गठबंधन जो सीमांचल में बदल सकता है सियासी समीकरण, BJP-JDU की हो सकती है चांदी.
ANI का ट्वीट:-
Bihar: Posters against Chief Minister and JD(U) leader Nitish Kumar seen in Patna.
The state is scheduled to undergo Assembly elections, the dates for which are yet to be announced. pic.twitter.com/4BLI1Bmjqp
— ANI (@ANI) September 23, 2020
पोस्टर वॉर का दौर दिनों तरफ से जारी है, कुछ दिनों पहले ही पटना की सड़कों पर आरजेडी के खिलाफ पोस्टर लगा था. जिमसें लिखा था एक ऐसा परिवार, जो बिहार पर भार शीर्षक से लगे इन पोस्टरों के सबसे ऊपर राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद को बतौर कैदी दिखाया गया था. पोस्टर के निचले हिस्से में तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव की तस्वीर है, जिसे विधायक बताया गया था. निचले हिस्से में ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीर है जिन्हें विधानपार्षद और मीसा भारती की तस्वीर पर राज्यसभा सांसद लिखा गया था.