बिहार : देर रात घर में लगी आग, सो रहे 2 बच्चों की हुई मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

बिहार के सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात आग लगने की घटना में जहां तीन घर जलकर पूरी तरह खाक हो गए, वहीं एक घर में सो रहे दो बच्चों की झुलसने से मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Pixabay)

छपरा :  बिहार(Bihar) के सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात आग लगने की घटना में जहां तीन घर जलकर पूरी तरह खाक हो गए, वहीं एक घर में सो रहे दो बच्चों की झुलसने से मौत हो गई. परसा के थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह (Kundan Kumar Singh) ने शनिवार को बताया, "बलिगांव बांध में रंभु साह अपने दो बच्चों को घर में सोया छोड़कर पड़ोस में आयोजित एक तिलक समारोह में भाग लेने गए हुए थे.

इसी बीच घर में किसी तरह आग लग गई. इस घटना में सो रहे दोनों बच्चों की मौत हो गई. घर में लगी आग ने आसपास के दो घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया.  उन्होंने बताया कि बाद में अग्निशमन दस्ते और ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका.

यह भी पढ़ें : बिहार: झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, 6 लोगों की झुलसकर हुई मौत

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों में रंभु साह के पुत्र कुंदन (8) और पुत्री सुहानी (5) शामिल हैं. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन आंशका व्यक्त की जा रही है कि शॉर्टसर्किट के कारण घर में आग लगी हो सकती है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Share Now

\