Lucknow Viral Video: लखनऊ में हुड़दंग मामले में बड़ा एक्शन: चार आरोपी अरेस्ट, 8 पुलिस अफसरों का हुआ तबादला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को ताज होटल के पास बने अंडरपास में कुछ लोगों द्वारा हुड़दंगई किए जाने का वीडियो सामने आया था. इसमें देखा गया कि स्थानीय लड़कों ने वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार से बदतमीजी की, जिसके पीछे एक महिला भी बैठी हुई थी.

Photo- X

Lucknow Viral Video: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार को ताज होटल के पास बने अंडरपास में कुछ लोगों द्वारा हुड़दंगई किए जाने का वीडियो सामने आया था. इसमें देखा गया कि स्थानीय लड़कों ने वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार से बदतमीजी की, जिसके पीछे एक महिला भी बैठी हुई थी. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग पुलिस से मनचलों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे थे. अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. भारत समाचार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है.

इसके अलावा इस मामले में इंस्पेक्टर समेत 8 पुलिस वाले सस्पेंड किए गए हैं. तीन सीनियर पुलिस अफसर भी हटा दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Video: बारिश के बीच बाइक पर सवार महिला के साथ हुडदंग मचा रहे लड़कों की बदतमीजी, लखनऊ के गोमतीनगर की घटना का वीडियो वायरल

लखनऊ में हुड़दंग मामले में बड़ा एक्शन

लखनऊ में भारी बारिश के बीच हुड़दंगियों का उत्पात

दरअसल, वायरल वीडियो में देखा गया था कि शरारती तत्वों ने बाइक सवार युवक और महिला पर पानी की बौछार की और बाइक को पीछे से पकड़कर खींचने लगे. पानी की बौछार और बाइक को खींचने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे युवक और महिला बाइक से गिर गए. इस दौरान महिला को टच करने की कोशिश की भी गई. इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को हटा दिया था और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करना शुरू कर दिया था.

Share Now

\