भाई-बहन दोनों को हो गया था इश्क, लेकिन उसके बाद दोनों ने जो फैसला लिया.....

सिवाना गांव के बाहरी क्षेत्र में बने एक मंदिर में पूजा अर्चना के लिए एक युवक जब पहुंचा और मंदिर का दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुआ तो युवक-युवती के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले। उसने तुरंत इस मामले की सूचना सरपंच वजीर सिंह और पुलिस को दी. मृतकों की शिनाख्त सिवाना निवासी 18 वर्षीय युवती अनीता और उसके पड़ोसी 25 वर्षीय युवक कुलवंत के रूप में हुई

भाई-बहन दोनों को हो गया था इश्क, लेकिन उसके बाद दोनों ने जो फैसला लिया.....
प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट - pixabay )

प्यार नाम बेहद अच्छा है. लेकिन अक्सर नासमझी के कारण इसका नाम बदनाम हो जाता है. गलती हर इंसान से होती है लेकिन अगर उसमें सुधार कर लिया जाए या फिर अपने परिवार के बड़ों से इस मसले को साझा करें तो उसका हल निकल जाता है. लेकिन कुछ लोग आत्महत्या को सरल राह समझ के जीवनलीला समाप्त कर लेते हैं. उसका परिणाम होता है कि पूरा परिवार जीवनभर रोता है. एक ऐसा भी बेहद चौंकाने वाला मामला भिवानी से सामने आया. जिसे जानकार सभी होश उड़ गए.

बता दें कि भिवानी में कथित प्रेम-प्रसंग के कारण चचेरे भाई-बहन ने सिवाना गांव में बने एक मंदिर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि युवती ने 12वीं की परीक्षा दी थी जबकि बीए पास युवक हरियाणा दिव्यांग क्रिकेट टीम का सदस्य था. दोनों एक अप्रैल से घर से लापता थे. पुलिस को दोनों की कथित खुदकुशी की जानकारी मिली. युवक और युवती एक ही मोहल्ले के निवासी थे. दोनों चचेरे भाई बहन थे. एक अप्रैल से लापता बताए जा रहे थे. इस संबंध में परिजन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा रखी थी.

यह भी पढ़ें:- पति के भतीजे के साथ महिला का था अवैध संबंध, लड़के की शादी तय होने पर बौखलाई, फिर किया कुछ ऐसा...

सिवाना गांव के बाहरी क्षेत्र में बने एक मंदिर में पूजा अर्चना के लिए एक युवक जब पहुंचा और मंदिर का दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुआ तो युवक-युवती के शव फांसी के फंदे पर लटके मिले। उसने तुरंत इस मामले की सूचना सरपंच वजीर सिंह और पुलिस को दी. मृतकों की शिनाख्त सिवाना निवासी 18 वर्षीय युवती अनीता और उसके पड़ोसी 25 वर्षीय युवक कुलवंत के रूप में हुई. रात 11 बजे डीएसपी व एसएचओ बवानीखेड़ा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच की. ( भाषा इनपुट )


संबंधित खबरें

Mother’s Day 2025: मदर्स डे पर शिल्पा शेट्टी ने कहा - 'एक्टिंग से ज्यादा मुझे मां बनना पसंद है'

Rajasthan Amazing Love Story: राजस्थान में अनोखी प्रेम कहानी, प्रेमिका से मिलने रात में पहुंचा प्रेमी, पकड़े जाने के डर से कूलर में छिपा; VIDEO वायरल

Odisha: रेप के आरोपी ने जेल परिसर में पीड़िता से रचाई शादी, जेल अधिकारियों की मौजूदगी में बजीं शहनाइयां; गलतफहमी के चलते दर्ज हुई थी शिकायत

Shruti Haasan का प्यार पर बयान, 'कितने बॉयफ्रेंड हैं' पूछने वालों को दिया करारा जवाब

\