SC/ST एक्ट के विरोध में 6 सितंबर को भारत बंद, MP में धारा 144 लागू- पुलिस सतर्क
मध्य प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से इस कानून के खिलाफ कई स्थानों में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं एवं मंत्रियों को काले झंडे भी दिखाये गये थे
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये SC/ST कानून को लेकर छह सितम्बर को भारत बंद का ऐलान किया गया है. बता दें कि देश के कई प्रदेशों में सरकार के खिलाफ सवर्ण समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं. वहीं सवर्ण संगठनों के इस घोषणा के बाद मध्यप्रदेश में पुलिस अलर्ट हो गई है. वहीं मध्य प्रदेश के तीन मुरैना, भिण्ड एवं शिवपुरी में को अनहोनी न हो इसके लिए आज से ही वहां पर धारा 144 तत्काल प्रभाव से लगा दी गई है. जो 7 सितंबर तक रहेगी.
वहीं इस घोषणा के बाद करणी सेना भी इस बंद में शामिल हो गई है. बता दें कि भारत बंद के मद्देनजर प्रदेश के सभी 51 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं. उसके साथ ही आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं. राज्य के विभिन्न हिस्सों में बीते एक सप्ताह से एससी-एसटी एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध में आंदोलनों का दौर जारी है. बंद के दौरान ग्वालियर के सभी स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया गया है.
मध्य प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से इस कानून के खिलाफ कई स्थानों में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं एवं मंत्रियों को काले झंडे भी दिखाये गये थे.
गौरतलब है कि दो अप्रैल को आरक्षित वर्ग द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान ग्वालियर-चंबल अंचल में सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी। इसमें चार लोगों की मौत भी हुई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क है, पुलिस बल की तैनाती की गई है.