Bhagalpur Shocker: बिहार के भागलपुर में बॉयफ्रेंड के सामने तीन लोगों ने प्रेमिका की लूटी इज्जत, बंधक बनाकर किया गैंगरेप

बिहार भागलपुर जिले से गैंगरेप का एक मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ घूमने गई थी. इसी का फायदा उठाकार तीन लोगों ने उसके प्रेमी के साथ मारपीट करने के बाद बंधक बना कर गैंगरेप किया

Representative Image (Photo Credits: File Photo)

Bhagalpur Shocker: बिहार भागलपुर जिले से गैंगरेप का एक मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ घूमने गई थी. इसी का फायदा उठाकार तीन लोगों ने उसके प्रेमी के साथ मारपीट करने के बाद बंधक बना कर गैंगरेप किया. पीड़िता का आरोप है कि हैवानों ने दुष्कर्म करने के बाद उनके मोबाइल और पैसे भी छीन कर लेकर गए. पीड़िता की उम्र 19 साल हैं.

बंधक बनाकर पीड़िता के साथ गैंगरेप

मामले में बिहार की भागपुर पुलिस ने कुछ तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. लिखा दिनांक-12.01.25 को एक युवक तथा एक युवती शाहकुंड थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ पर घुमने गये थे.  युवती के द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार शाम के समय में तीन अज्ञात युवकों ने युवक के साथ मारपीट की एवं युवती के साथ दुष्कर्म किया तथा मोबाईल एवं पैसे लेकर भाग गये. यह भी पढ़े: Mumbai Rape Case: मुंबई में नाबालिग से नए साल पर दुष्कर्म, 50 साल के आरोपी पर एफआईआर दर्ज  

12 जनवरी की घटना

आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. लेकिन वे फरार चल रहे हैं. मामले में दंपति और स्थानीय लोगों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

Women and Child Helpline Numbers:

चाइल्डलाइन इंडिया - 1098; गुमशुदा बच्चे एवं महिलाएँ - 1094; महिला हेल्पलाइन – 181; राष्ट्रीय महिला आयोग हेल्पलाइन - 112; हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय महिला आयोग की हेल्पलाइन - 7827170170; पुलिस महिला एवं वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन - 1091/1291।

Share Now

\