Bhagalpur Road Accident: भागलपुर में सड़क हादसा, पिकअप वैन पलटी, गंगा स्नान को जा रहे 5 कांवड़ियों की मौत
(Photo Credits ANI)

Bhagalpur Road Accident: बिहार के भागलपुर में शाहकुंड-सुल्तानगंज मार्ग पर बेलथू गाँव के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुआ है. कांवड़ियों को ले जा रही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि कांवड़ के ये श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज जा रहे थे. हादसे के समय वैन बिजली के तार से टकराकर करंट लगने की वजह से पलटकर गड्ढे में गिर गई, जिससे यह बड़ा हादसा हुआ.

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के घरवालों को खबर मिलते ही वे अस्पताल की ओर रोते-बिलखते दौड़ पड़े हैं. यह भी पढ़े: Bihar Road Accident: बिहार के लखीसराय में खड़े ट्रक से जा टकराया ऑटो, तीन छात्रों की मौत, दो घायल

कुछ लोगों ने वैन से कूदकर जान बचाई

जानकारी के अनुसार, वैन के गड्ढे में पलटते ही कई लोग उसमें दब गए. कुछ लोग किसी तरह से वैन से कूद कर जान बचाई. लेकिन उन्हें भी चोटें आई हैं. जिन्हें शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

वहीं इससे पहले झारखंड के देवघर में पिछले हफ्ते भीषण सड़क हादसा हुआ है. कांवड़ यात्रियों से भरी एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई, जिस हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि कई कांवड़ यात्री घायल हुए थे.