UP Police Exam Date: अफवाहों से सावधान! यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का फर्जी डेट हुआ वायरल, बोर्ड ने किया सतर्क

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा (आरक्षी भर्ती-23) के संबंध में एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पत्र में परीक्षा की तारीख 20-06-2024 और 21-06-2024 बताई गई है.

बोर्ड ने जारी किया बयान

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस वायरल पत्र को फर्जी बताया है. बोर्ड ने कहा है कि इस तरह का कोई पत्र/सूचना बोर्ड द्वारा जारी नहीं की गई है.

परीक्षा रद्द

गौरतलब है कि 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को पेपर लीक मामले के चलते रद्द कर दिया गया है. रकार ने कहा है कि अगले 6 महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराई जाएगी.

परीक्षा की तारीख

अभी तक परीक्षा की नई तारीख तय नहीं की गई है. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा संबंधी सूचना बोर्ड की वेबसाईट http://uppbpb.gov.in एवं आधिकारिक ट्विटर हैंडल @Upprpb पर विज्ञप्ति सहित प्रकाशित की जाएगी.

उम्मीदवारों से अनुरोध

बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे फर्जी सूचनाओं से सावधान रहें और केवल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल से ही परीक्षा संबंधी जानकारी प्राप्त करें.

यह भी ध्यान रखें

  • परीक्षा की तारीख तय होने पर बोर्ड द्वारा उम्मीदवारों को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से भी सूचित किया जाएगा.
  • बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा की तैयारी में लगे उम्मीदवार किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल बोर्ड द्वारा जारी की गई आधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें.