Bengaluru Shocker: बेंगलुरु में नशे में धुत इंजीनियर की 33वीं मंजिल से गिरकर मौत

बेंगलुरु में शनिवार को एक निजी कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर की नशे की हालत में 33वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई. मृतक की पहचान दीपांशु धर्मा के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार सुबह के.आर. पुरम पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई.

Photo Credits: Pixabay

बेंगलुरु, 30 दिसंबर : बेंगलुरु में शनिवार को एक निजी कंपनी में काम करने वाले इंजीनियर की नशे की हालत में 33वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई. मृतक की पहचान दीपांशु धर्मा के रूप में हुई है. घटना शुक्रवार सुबह के.आर. पुरम पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई.

पुलिस के मुताबिक, दीपांशु गुरुवार रात एक पार्टी में शामिल हुआ और दोस्तों के साथ शराब पी. वह अपने अपार्टमेंट में वापस आया और बालकनी में घुस गया. संतुलन बिगड़ने से वह बालकनी से गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Delhi Metro ने नए साल के लिए जारी किए दिशानिर्देश, 31 दिसंबर रात 9 बजे से राजीव चौक स्टेशन से बाहर निकलने पर प्रतिबंध

के.आर. पुरम पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर अभी और जानकारी सामने आना बाकी है.

Share Now

\