Bengaluru Power Cut: BESCOM के ऐलान के बाद बेंगलुरु में बिजली कटौती, 18 फरवरी तक कई इलाकों में 8 घंटे तक छाया रहेगा अंधेरा, यहां देखें टाइम और प्रभावित इलाकों की लिस्ट

बेंगलुरु में अटल भूजल परियोजना से संबंधित काम चल रहा है. इस दौरान मौजूदा केबल लाइनों को मजबूत कोयोटे वायर से बदला जाएगा. अटल भूजल परियोजना से संबंधित काम के चलते बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) ने 18 फरवरी तक शहर में 8 घंटे तक बिजली कटौती की घोषणा की है

(Photo Credits ANI)

Bengaluru Power Cut:  बेंगलुरु में अटल भूजल परियोजना से संबंधित काम चल रहा है. इस दौरान मौजूदा केबल लाइनों को मजबूत कोयोटे वायर से बदला जाएगा. अटल भूजल परियोजना से संबंधित काम के चलते बेंगलुरु इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (BESCOM) ने 18 फरवरी तक शहर में 8 घंटे तक बिजली कटौती की घोषणा की है. इस घोषणा के बाद से बेंगलुरु में बिजली कटौती शुरू हो चुकी है, क्योंकि कटौती 6 फरवरी से लागू हुई थी और आज शनिवार 8 फरवरी को  कटौती का दूसरा दिन है.

सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कटौती का समय

BESCOM ने इस कटौती  सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रखने का समय निर्धारित किया है.  इस दौरान निवासियों और व्यवसायियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस दौरान जरूरी व्यवस्था करें ताकि उन्हें बिजली कटौती को लेकर परेशान ना होना पड़े. यह भी पढ़े: Bengaluru Power Cut: बेंगलुरु में कल सुबह 11 से शाम 5 बजे तक मेंटेनेंस के चलते शहर के कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, यहां देखें प्रभावित क्षेत्रों की लिस्ट

BESCOM की अपील

बीईएसकॉम ने बिजली कटौती के फैसले के बाद व्यवसायियों साथ नागरिकों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए प्रभावित इलाकों की सूची जारी की है, इस सूची में 18 फरवरी तक विभिन्न इलाकों में प्रतिदिन 8 घंटे तक बिजली कटौती की जानकारी दी गई है. बीईएसकॉम ने बताया कि किस इलाके में कितनेबजे से और कितने घंटे तक बिजली नहीं आयेगी. 8 घंटे बिजली कटौती के बाद भी यदि किसी उपभोक्ता को बिजली से जुडी कोई समस्या आ रही है तो वह  BESCOM की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं. ताकि आपको परेशान ना होना पड़े.

 

प्रभावित क्षेत्रों की लिस्ट

Share Now

\