Bengal Violence: अमित शाह लगातार ले रहे हैं हालात की जानकारी, नड्डा ने की शुभेंदु अधिकारी और मंगल पांडे से बात

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर भाजपा आक्रामक अंदाज में ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए उन पर राज्य में हिंसा का तांडव करने का आरोप लगा रही है.

Amit Shah (Photo Credit: IANS Twitter)

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर भाजपा आक्रामक अंदाज में ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए उन पर राज्य में हिंसा का तांडव करने का आरोप लगा रही है. बंगाल से लेकर दिल्ली तक भाजपा के नेता लगातार तीखे शब्दों में ममता बनर्जी सरकार की आलोचना कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हो रही हिंसा की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. WB Panchayat Elections 2023: पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतेजाम- Video

शाह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक से बात कर लगातार बंगाल के हालात की अपडेट ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि शाह ने पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से भी बात कर हालात की जानकारी ली है.

वहीं, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी मंगल पांडे से बात कर बंगाल में हुई हिंसक घटनाओं की जानकारी ली है. नड्डा ने लोकतांत्रिक तरीके से इस लड़ाई को निर्णायक स्तर तक ले जाने की बात भी कही.

Share Now

\