Doordarshan's 64th Anniversary Video: दूरदर्शन ने पूरा किया 64 साल का शानदार सफर, आज शाम के जश्न में पुरानी यादों होंगी ताजा

दूरदर्शन की 64वीं वर्षगांठ समारोह की तैयारियां जोरो शोरो से कर रहा है. इस मौके पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा, जो दर्शकों को पुरानी यादों की सैर पर ले जाएगा.

Doordarshan's 64th Anniversary

Doordarshan's 64th Anniversary: भारत के घर-घर तक पहुंच चुका दूरदर्शन आज 64 बरस का हो गया. दूरदर्शन की शुरुआत 15 सितंबर 1959 को हुई थी. सप्ताह में तीन दिन आधा-आधा घंटा के प्रोग्राम प्रसारित करने वाला यह चैनल आज बिना रुके 24 घंटे लगातार प्रसारण कर रहा है. इसके अब अनेक राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय चैनल भी हैं. देश-विदेश में दूरदर्शन की पहुंच आज भी सबसे ज्यादा है. चाहे सुदूर गांव हों या ऊंचे पहाड़. रामायण और महाभारत जैसे धारावाहिक के माध्यम से टेलीविजन ने जो प्रसिद्धि पायी, वह इसे स्वर्णिम काल में ले जाती है. दूरदर्शन का अब तक की यात्रा शानदार एवं गौरव से परिपूर्ण है.

दूरदर्शन की 64वीं वर्षगांठ समारोह की तैयारियां जोरो शोरो से कर रहा है. दूरदर्शन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पर्दे के पीछे उत्साह को साफ देखा जा सकता है. निर्माताओं, निर्देशकों और तकनीशियनों की टीमें एक विशेष कार्यक्रम तैयार करने के लिए अथक प्रयास कर रही हैं जो दर्शकों को पुरानी यादों की सैर पर ले जाएगा. व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद माहौल उत्साह से भरा है. हर कोई दूरदर्शन के समृद्ध इतिहास और भारतीय संस्कृति पर इसके स्थायी प्रभाव का जश्न मनाने के लिए उत्सुक है. ये कार्यक्रम आज शाम 5 बजे से प्रसारित किया जाएगा.

दूरदर्शन के कितने चैनल?

आज दूरदर्शन के कई चैनल अलग-अलग तरह के प्रोग्राम 24 घंटे प्रसारित होते हैं. क्षेत्रीय भाषाओं के चैनल भी अब 24 घंटे प्रसारण कर रहे हैं.

Share Now

\