Maha Kumbh Mela 2025: सतर्क रहें, सुरक्षित रहें! महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को निशाना बना सकते हैं साइबर ठग, यूपी पुलिस ने जारी की चेतावनी (Watch Video)

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर यूपी पुलिस ने एक चेतावनी जारी की है. पुलिस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर बताया कि महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे श्रद्धालु साइबर स्कैम के जाल में न फंसें.

Photo- X/@Uppolice

Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को लेकर यूपी पुलिस ने एक चेतावनी जारी की है. पुलिस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर बताया कि महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने आ रहे श्रद्धालु साइबर स्कैम के जाल में न फंसें. वे ठहरने के लिए सिर्फ पंजीकृत और अधिकृत वेबसाइट से ही बुकिंग कराएं. क्योंकि फर्जी वेबसाइटों और लिंक के जरिए साइबर ठग भोले-भाले लोगों को निशाना बना सकते हैं और उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर सकते हैं.

यूपी पुलिस ने श्रद्धालुओं से सतर्क रहने और ठहरने के लिए अधिकृत स्थानों की सूची डाउनलोड करने की सलाह दी है. सतर्क रहें और महाकुंभ में अपनी यात्रा को सुरक्षित बनाएं

ये भी पढें: Maha Kumbh Mela 2025: महाकुंभ 2025 में 900 नए टावर, 300 किमी ऑप्टिकल फाइबर, हाई-स्पीड इंटरनेट देगा दूरसंचार विभाग

यूपी पुलिस ने जारी की चेतावनी

13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा 'महाकुंभ'

बता दें, प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी से होने वाली है, जो 26 फरवरी तक चलेगी. इस बार करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, ऐसे में बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा के लिए कई नए इंतजाम किए गए हैं. महाकुंभ में पहली बार एआई-पावर्ड कैमरे लगाए गए हैं. ये कैमरे भीड़ का प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. इसके अलावा ड्रोन, एंटी-ड्रोन और टेथर्ड ड्रोन के जरिए पूरे मेले की निगरानी की जाएगी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

त्रिवेणी संगम में करोड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे. उनकी सुरक्षा के लिए अंडरवॉटर ड्रोन लगाए गए हैं. ये ड्रोन 100 मीटर गहराई तक जाकर पानी के अंदर की हर गतिविधि की जानकारी आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) तक पहुंचाएंगे. इसके अलावा आपात स्थिति में जल्दी मदद पहुंचाने के लिए नदी किनारे रिमोट-कंट्रोल लाइफबॉय तैनात किए जाएंगे.

Share Now

\