Surgical Strike: पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक ने कबूला, सर्जिकल स्ट्राइक में मारे गए थे 300 आतंकवादी

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उरी (Uri) में हुए घातक हमले का बदला भारतीय सेना (Indian Air Force) ने सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) से लिया था. इस सर्जिकल स्ट्राइक का खौफ आज भी पाकिस्तान के मन में जिंदा है. वैसे तो शुरुवात में पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम से लेकर वहां के नेताओं एक ही सुर में कहा था कि भारत झूठ बोल रहा है. लेकिन एक के बाद एक पाकिस्तान के कई नेताओं और पूर्व राजनयिक ने कबूला की भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था. पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. जिसमें कई आतंकी मारे गए थे. अब एक बार फिर से पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली (Agha Hilaly) ने एक लाइव टीवी डिबेट में यह बात कबूल कर ली. उन्होंने बताया कि भारत के इस सर्जिकल स्ट्राइक में 300 आतंकवादी (300 Terrorists) मारे गए थे.

भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान ( फोटो क्रेडिट- FB)

इस्लामाबाद:- जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उरी (Uri) में हुए घातक हमले का बदला भारतीय सेना (Indian Air Force) ने सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) से लिया था. इस सर्जिकल स्ट्राइक का खौफ आज भी पाकिस्तान के मन में जिंदा है. वैसे तो शुरुवात में पाकिस्तान (Pakistan) के पीएम से लेकर वहां के नेताओं एक ही सुर में कहा था कि भारत झूठ बोल रहा है. लेकिन एक के बाद एक पाकिस्तान के कई नेताओं और पूर्व राजनयिक ने कबूला की भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था. पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. जिसमें कई आतंकी मारे गए थे. अब एक बार फिर से पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक आगा हिलाली (Agha Hilaly) ने एक लाइव टीवी डिबेट में यह बात कबूल कर ली. उन्होंने बताया कि भारत के इस सर्जिकल स्ट्राइक में 300 आतंकवादी (300 Terrorists) मारे गए थे.

आगा हिलाली पाकिस्तानी उर्दू चैनल पर डिबेट शो में कहा कि भारत के सर्जिकल स्ट्राइक में 300 आतंकी मारे गए थे. उन्होंने कहा कि हमारा टार्गेट उनसे पूरी तरह अलग था. हमने आलाकमान को निशाना बनाया था. यह हमारा लीगल टारगेट था. क्योंकि वे सेना के आदमी थे. हमने कहा था कि उस कार्रवाई में कोई हताहत नहीं हुआ था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कहा था वो जो कहेंगे उसका जवाब हम देंगे. Surgical Strike: कब, क्यों और कैसे होता है सर्जिकल स्ट्राइक? जानें दुनिया के छह बड़े सर्जिकल स्ट्राइकों की कहानीं.

बता दें कि इससे पहले पाकिस्तानी की नेशनल असेंबली में वहां के विपक्ष के नेता सरदार अयाज सादिक ने कहा था कि जब फरवरी 2019 में पाकिस्तानी पार्लियामेंट्री कमेटी की मीटिंग हुई तो डर के कारण उसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आये ही नहीं और वहां के चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमर बाजवा के पांव कांप रहे थे. मीटिंग में कहा गया कि अगर अभिनंदन को नहीं छोड़ा गया तो भारत हमला कर देगा.

गौरतलब हो कि सितंबर 2016 उरी के सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए सेना एक खास ऑपरेशन की तैयारी की थी. 27-28 सितंबर, 2016 की दरम्यानी रात को भारतीय सेना के विशेष बल के सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) को पार करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में प्रवेश किया और कई आतंकी लॉन्चिंग पैड नष्ट कर दिया था. ऑपरेशन सुबह साढ़े 4 बजे खत्म हुआ. भारत के इस पराक्रम के सामने पाकिस्तान पस्त हो गया था.

Share Now

संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Pakistan 3rd ODI 2024 Live Streaming: जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे, जीतने वाली टीम सीरीज पर जमाएगी कब्जा, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

Pakistan Burns: इमरान खान के प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश, सार्वजनिक जगहों पर लगा प्रतिबंध; इस्लामाबाद में प्रोटेस्ट के चलते बिगड़े हालात (Watch Video)

ZIM vs PAK 2nd ODI 2024 Scorecard: दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा, सैम अयूब ने ठोका ताबड़तोड़ शतक, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

ZIM vs PAK 2nd ODI 2024 Scorecard: दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 145 रन पर किया ढेर, अबरार अहमद ने लगाया विकेटों का चौका, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\