नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पिछले हफ्ते अयोध्या विवाद को लेकर एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया. कोर्ट के इस फैसले का लगभग सभी लोगों ने स्वागत किया. जिसके बाद यह मुद्दा पूरी तरफ से खत्म हो गया. लेकिन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने अपने पुराने राग को एक बारे फिर से छेड़ा है और कहा है कि उन्हें उनकी बाबरी मस्जिद वापस चाहिए.
एआईएमआईएम प्रमुख जो अपने जज्बाती बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने इस बात को लेकर एक छोटा सा कुछ अक्षरों में ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि मुझे मेरी मस्जिद वापस चाहिए. बात दें कि 9 नवंबर को फैसला आने के बाद जब कोर्ट ने कहा कि विवादित जमीन राम जन्मभूमि न्यास को निर्माण के लिए दी जा रही है. इसके बदले में अयोध्या में पांच एकड़ जमीन मस्जिद निर्माण के लिए सरकार की तरफ से दी जाए. जिस फैसले पर उन्होंने ऐतराज जताते हुए कहा था कि उन्हें खैरात में मस्जिद के लिए जमीन नहीं चाहिए. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में जारी सियासी खींचतान पर असदुद्दीन ओवैसी का तंज, कहा- ये 50-50 क्या है, नया बिस्किट है?
I want my masjid back. https://t.co/S3gOvF7q95
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) November 15, 2019
बाते दें कि कोर्ट के फैसले से ना खुश होकर असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल किया था कि अगर बाबरी मस्जिद अवैध थी तो बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती एवं अन्य के खिलाफ इसे ढहाए जाने के संबंध में केस क्यों चलाया जा रहा है.‘‘अगर बाबरी मस्जिद तब वैध थी तो इसकी जमीन उन्हें क्यों दी गयी जिन्होंने इसे ढहाया. अगर यह अवैध थी तो इस पर मामला क्यों चल रहा है और आडवाणी के खिलाफ मामला वापस लिया जाए. अगर यह वैध है तो इसे मुझे दे दीजिए. (इनपुट भाषा)