अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी किया 'Logo', भगवान श्रीराम के साथ हनुमान की तस्वीर भी मौजूद

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बनी श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने हनुमान जयंती के मौके पर अपना प्रतीक चिन्ह यानि 'लोगो' किया है. बताना चाहते है कि यह रामलला के मंदिर का स्थाई लोगो रहने वाला है.इस लोगो में भगवान श्रीराम के साथ पवनपुत्र हनुमान जी की भी तस्वीर मौजूद है.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी किया 'लोगो'(Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए बनी श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janambhoomi Teertha Kshetra) ने हनुमान जयंती के मौके पर अपना प्रतीक चिन्ह यानि 'लोगो' किया है. बताना चाहते है कि यह रामलला के मंदिर का स्थाई लोगो रहने वाला है. इस लोगो में भगवान श्रीराम के साथ पवनपुत्र हनुमान जी की भी तस्वीर मौजूद है. इस लोगो में आप सूर्यवंशी रामलला के स्वरूप को दर्शाते हुए लाल और पीले रंग की लपटें यानी सूर्य को इंगित कर रही हैं.

बता दें कि इस लोगो में सबसे ऊपर वाले हिस्से पर श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र लिखा गया है, जो लोगो की पहचान को दर्शाता है. दोनों तरह भगवान हनुमान वीरमुद्रा में विराजमान हैं जबकि आधार पट्टिका पर 'रामो विग्रहवान धर्म: अंकित है. वही लोगो जारी करते हुए ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय कहा कि इसमें धनुषधारी भगवान राम की तस्वीर को सेंटर में रखा गया है जो हर तरह से हमारी रक्षा करेंगे. यह भी पढ़े-उद्धव ठाकरे राम मंदिर के लिए देंगे 1 करोड़ रुपये, कहा- 'मैं बीजेपी से अलग हूं, हिंदुत्व से नहीं'

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा गठित 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट' में महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्‍ट का अध्यक्ष बनाया गया है. विश्व हिंदू परिषद के चंपत राय को महासचिव, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि को बनाया गया है. पूर्व कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्रा को मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन का पद दिया गया है.

Share Now

\