MP Assembly Election: मध्य प्रदेश में अवंतीबाई कल्याण बोर्ड का गठन होगा- शिवराज

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले तमाम वर्गों को राजनीतिक दल साधन में लगे हुए हैं, राज्य के लोधी समाज की रानी अवंतीबाई के नाम पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल्याण बोर्ड बनाने का ऐलान किया है.

Shivraj Singh Chouhan Photo Credits: IANS

भोपाल, 27 अगस्त: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले तमाम वर्गों को राजनीतिक दल साधन में लगे हुए हैं, राज्य के लोधी समाज की रानी अवंतीबाई के नाम पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल्याण बोर्ड बनाने का ऐलान किया है. यह भी पढ़े: PM Modi Addresses the MP Employment Fair: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश रोजगार मेले को संबोधित किया, 13.5 करोड़ लोग पहुंचे गरीबी रेखा से ऊपर

राजधानी के माता मंदिर क्षेत्र में अटल पथ के पास लोधी-लोधा-लोध क्षत्रीय महासभा के महासम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान कहा है कि लोधी समाज का स्वाधीनता आंदोलन में और मध्यप्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है लोधी समाज देश का गौरव है.

वीरांगना रानी अवंतीबाई ने राष्ट्र के लिए रक्त की अंतिम बूंद दे दी उनके बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश में ऐच्छिक अवकाश के साथ ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर प्रतिमा स्थापना की पहल भी की गई है लोधी-लोधा-लोधी समाज के कल्याण के लिए रानी अवंती बाई कल्याण बोर्ड का गठन भी किया जाएगा.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ''लोधी-लोधा-लोध क्षत्रीय महासभा द्वारा दिए गए सुझाव पत्र पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती के आग्रह पर प्रदेश में मदिरा दुकानों के अहाते बंद करने का निर्णय लिया गया.

उन्‍होंने कहा, ''मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है उमा भारती द्वारा प्रदत्त मार्गदर्शन का भविष्य में भी प्रदेश हित में लाभ लिया जाएगा हाल ही में राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है, जिसमें लोधी समाज के विधायक और उमा भारती के भतीजे व टीकमगढ़ के खरगापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक राहुल लोधी को राज्यमंत्री बनाया गया है.

Share Now

\