Avani Moola Festival 2020 Cancelled: कोरोना वायरस के कारण, मीनाक्षी अम्मन मंदिर में इस बार नहीं मनाया जाएगा अवनि मूला उत्सव
कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. वायरस की चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. वहीं इलाज से ठीक होने वालों की संख्या भी ज्यादा है. लेकिन कोरोना वायरस का असर अब कई त्योहारों पर पड़ने लगा है. जिसके कारण कभी धूमधाम से मनाया जाने वाला त्योहार अब या तो रद्द किया जा रहा है. या फिर नियमों के अनुसार हो रहा है. इसी कड़ी में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै (Madurai) में मीनाक्षी अम्मन मंदिर (Meenakshi Amman Temple) के प्रबंधन ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर अवनि मूल उत्सव (Avani Moola Festival) को रद्द करने की घोषणा की है. त्योहार का उत्सव 15 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित होने वाला था.
कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. वायरस की चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. वहीं इलाज से ठीक होने वालों की संख्या भी ज्यादा है. लेकिन कोरोना वायरस का असर अब कई त्योहारों पर पड़ने लगा है. जिसके कारण कभी धूमधाम से मनाया जाने वाला त्योहार अब या तो रद्द किया जा रहा है. या फिर नियमों के अनुसार हो रहा है. इसी कड़ी में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के मदुरै (Madurai) में मीनाक्षी अम्मन मंदिर (Meenakshi Amman Temple) के प्रबंधन ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर अवनि मूल उत्सव (Avani Moola Festival) को रद्द करने की घोषणा की है. त्योहार का उत्सव 15 अगस्त से 1 सितंबर तक आयोजित होने वाला था.
तमिलनाडु स्थित मां मीनाक्षी देवी का यह मंदिर अपनी नक्काशी के कारण विश्वभर में विख्यात है. इस मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं. मान्यता है कि माता पार्वती मीनाक्षी के रूप में विराजमान हैं. इस मंदिर को अति प्राचीन मंदिरों में गिना जाता है. लेकिन कोरोना वायरस के कारण जब लॉकडाउन लगा तो उस दरम्यान सभी कुछ बंद कर दिया गया. इसके पीछे एक मंशा थी कि कोरोना का प्रसार न हो.
ANI का ट्वीट:-
बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी बढ़ रहा है. अगर आंकड़ो पर नजर डालें तो बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,871 नए मामले सामने आए और 119 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,14,520 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 5,278 पर पहुंच गई.
इससे पहले कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण राज्य की सरकार ने गणेश चतुर्थी को लेकर भी गाइडलाइन जारी किया है. राज्य सरकार ने कहा है कि COVID-19 को फैलने से रोकने के लिए लोगों को अपने घर पर विनायक चतुर्थी मनाने की सलाह दी जाती है. इसके साथ राज्य की सरकार ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों में मूर्तियों की स्थापना और जल में मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए रैली की अनुमति नहीं है.