स्वाति सिंह का पुलिस ऑफिसर को धमकाने का ऑडियो क्लिप वायरल, योगी आदित्यनाथ ने मांगा जवाब

लखनऊ में एक पुलिस अधिकारी को धमकी देते हुए स्वाति सिंह का कथित रूप से एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य मंत्री स्वाति सिंह को तलब किया. सीएम ने डीजीपी से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है.

योगी आदित्यनाथ और स्वाति सिंह, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

लखनऊ में एक पुलिस अधिकारी को धमकी देते हुए स्वाति सिंह का कथित रूप से एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य मंत्री स्वाति सिंह को तलब किया. सीएम ने डीजीपी से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है. स्वाति सिंह पर लखनऊ कैंट की सीओ बीनू सिंह को कथित रूप से धमकाने का आरोप लगा है. वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप में स्वाति सिंह सीओ को एफआईआर खत्म करने और उन्हें आकर मिलने के लिए कह रही हैं.

इस ऑडियो क्लिप में स्वाति सिंह सीओ से पूछ रही हैं, कि क्या आपने अंसल को लेकर कोई एफआईआर लिखी है? इस पर सीओ ने कहा हां लिखी है. जवाब में स्वाति सिंह ने डांटते हुए कहा कि क्यों लिखा आपने? ऊपर से आदेश हैं कि एफआईआर न लिखे जाए, सभी फेक इल्जाम है. इसके जवाब में सीओ केंट ने कहा कि एफआईआर जांच के बाद लिखे गए हैं. जिसके बाद स्वाति सिंह गुस्से में उनसे कहती हैं कौन सी जांच भई ? चार दिन हुए हैं आपको आए हुए. ये हाई प्रोफाइल केस है और इसका संज्ञान सीएम को भी है. सब कुछ फर्जी है इसे खत्म कीजिए. यहां कम करना है तो आकर मिलिए.

देखें ट्वीट:

धमकी वाला ये ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद शनिवार 16 नवंबर को मीडिया स्वाति सिंह के  निवास स्थान पर पहुंच गई, मीडिया को देखकर स्वाति सिंह भड़क गईं और बिना कोई जवाब दिए घर के अंदर चलीं गईं. स्टेट मिनिस्टर के स्टाफ ने मीडिया से बद्सलूकी की और उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया.

Share Now

\