![Moradabad Viral Video: झाड़ फूंक के बहाने रेप की कोशिश, आरोपी मौलवी को लोगों ने चप्पलों से पीटा Moradabad Viral Video: झाड़ फूंक के बहाने रेप की कोशिश, आरोपी मौलवी को लोगों ने चप्पलों से पीटा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/09/1-943785808-380x214.jpg)
Moradabad Viral Video: यूपी के मुरादाबाद से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अगवानपुर इलाके में एक मौलवी ने झाड़ फूंक के बहाने युवती से गंदी हरकत की है. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब युवती ने अपने परिजनों को मौलवी की करतूत के बारे में बताया. पीड़िता के मुताबिक, मौलवी उसे भूत भगाने के बहाने एक कमरे में ले गया और वहां उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. इस घटना के बाद युवती के परिजनों ने पंचायत में मामला उठाया और मौलवी को पंचायत के सामने पेश किया गया.
इस दौरान बताया गया कि मौलवी बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ भूत भगाने का भी दावा करता है. पंचायत में मौलवी की करतूत सुनकर सभी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. इसके बाद भरी पंचायत में युवती के परिजनों ने उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी.
ये भी पढें: VIDEO: यूपी के मुरादाबाद में पुलिस टीम पर पथराव, ग्रामीण की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद बवाल
झाड़ फूंक के बहाने रेप की कोशिश
देश की मुस्लिम महिलाएं अब निडर होकर अपनी हित की आवाज उठा रही है...वीडियो HD में देखिए...
मुरादाबाद में मौलाना ने झाड़-फूंक के बहाने मौलाना ने युवती को छेड़ा; युवती की मां ने चप्पलों से की मौलाना की पिटाई...
मां ने आरोपी को पंचायत में चप्पलों से मौलाना की पिटाई
सिविल लाइन थाना… pic.twitter.com/wX1FUUvAdB
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) September 29, 2024
इस दौरान घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर लोग मौलवी की इस हरकत की कड़ी निंदा कर रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि, इस घटना पर मुरादाबाद पुलिस ने संज्ञान ले लिया है. सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मौलवी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अगर कोई और पीड़ित सामने आती है तो उसकी शिकायत को भी ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी.