Bollywood Aamir Khan Was Cheated: 'हेलो मैं उदयनराजे भोसले बोल रहा हूं.. सांसद के नाम से एक्टर आमिर खान के साथ धोखाधड़ी का प्रयास

देश में धोखाधड़ी की कई घटनाएं सामने आ रही है. डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड के माध्यम से भी अब तक कई लोग लूट चुके है. अब ऐसे में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के साथ भी धोखाधड़ी करने की घटना सामने आई है.

Credit-(FB)

Bollywood Aamir Khan Was Cheated: देश में धोखाधड़ी की कई घटनाएं सामने आ रही है. डिजिटल अरेस्ट और ऑनलाइन फ्रॉड के माध्यम से भी अब तक कई लोग लूट चुके है. अब ऐसे में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के साथ भी धोखाधड़ी करने की घटना सामने आई है. जहांपर आमिर खान को सांसद उदयनराजे भोसले के नाम से कॉल करके और उनके पास दूसरों को भेजने की कोशिश की.इस आरोपी का नाम अली अमानत शेर है. वह आमिर खान को फोन करता और कहता,

'मैं सातारा से सांसद उदयनराजे भोसले बोल रहा हूं, मेरे कुछ लोग आपसे मिलेंगे, कृपया उनकी मदद कीजिए. इस तरह वह आमिर को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था.ये भी पढ़े:29 फिल्मी सितारों पर ED का शिकंजा! विजय देवरकोंडा-प्रकाश राज का नाम भी शामिल, सट्टेबाजी ऐप्स का प्रमोशन पड़ा भारी

जनवरी से चल रहा था पूरा प्लान

जानकारी के मुताबिक़ यह धोखाधड़ी का सिलसिला जनवरी 2024 से ही चल रहा था. आरोपी ने आमिर का मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था और लगातार फोन कर रहा था.शुरुआत में आमिर ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.बार-बार फोन आने पर आमिर को शक हुआ.उन्होंने उदयनराजे भोसले के करीबी पंकज चव्हाण से संपर्क किया. पंकज ने खुद उस व्यक्ति से बात की और उसकी असलियत का पर्दाफाश किया.पंकज चव्हाण से बात करते हुए भी आरोपी खुद को उदयनराजे भोसले बताने की कोशिश करता रहा. लेकिन उसकी भाषा और अंदाज़ ने यह साफ कर दिया कि वह फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर रहा है.

पुलिस में शिकायत

सच सामने आते ही आमिर खान ने शाहूपुरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने अली अमानत शेर नामक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है.

 

Share Now

\