Nashik Murder Video: नासिक में लोहे की रॉड से 13 बार किया हमला, युवक की बेरहमी से हत्या, मर्डर का वीडियो आया सामने
योगेश पगारे ने प्रमोद के शरीर पर 13 बार लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मर्डर का वीडियो भी सामने आया है.
महाराष्ट्र: नासिक के सिन्नर फाटा इलाके में एक टायर की दुकान पर हुई घटना ने सभी को चौंका दिया जब एक युवक पर अचानक लोहे की रॉड से हमला किया गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह क्रूर हत्या दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
शुक्रवार शाम को नासिक रोड के सिन्नर फाटा इलाके में लगभग 6 बजे प्रमोद रामदास वाघ नामक व्यक्ति अपनी बाइक पर जा रहे थे. तभी आरोपी योगेश पगारे और उसके साथियों ने प्रमोद को रोका. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, योगेश पगारे ने प्रमोद के शरीर पर 13 बार लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुराना जमीन विवाद बना हत्या का कारण
मृतक की पहचान 38 वर्षीय प्रमोद रामदास वाघ के रूप में हुई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रमोद और आरोपी योगेश पगारे के बीच किसी पुराने जमीन विवाद को लेकर पहले भी झगड़ा हुआ था. इसी विवाद के चलते इस क्रूर हत्या को अंजाम दिया गया.
पुलिस की कार्रवाई
इस हत्या के बाद आरोपी योगेश पगारे फरार हो गया है. नासिक रोड पुलिस उसकी तलाश कर रही है और जल्द से जल्द उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है. पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि घटना के पीछे मुख्य कारण जमीन विवाद ही है.