WB Assembly Elections 2021: पीएम मोदी ने कोलकाता की रैली में कहा- 'दीदी ने बंगाल का तोड़ा विश्वास'
पीएम मोदी (Photo Credits-ANI Twitter)

कोलकाता, 7 मार्च : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड मैदान में रैली के दौरान ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) सरकार पर करारा हमला बोला. उन्होंने ममता बनर्जी और उनके काडर पर बंगाल को अपमानित करने और विश्वास तोड़ने का आरोप लगाया. प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिगेड मैदान में जुटी भीड़ को लेकर कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में इतना बड़ा विशाल जनसमूह कभी नहीं देखा. प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की जनता को संबोधित करते हुए कहा, "बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था. लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा. इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया. यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया."

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "राजनीतिक जीवन में सैकड़ों रैलियों को संबोधित करने का सौभाग्य मिला है, लेकिन इतने लंबे कार्यकाल में मैंने कभी इतने बड़े विशाल जन समूह का हमें आशीर्वाद मिला हो, ऐसा दृश्य मुझे आज देखने को मिला है. बंगाल की इस धरती ने हमारे संस्कारों को ऊर्जा दी है. बंगाल की इस धरती ने भारत की आजादी के आंदोलन में नए प्राण फूंके. बंगाल की इस धरती ने ज्ञान-विज्ञान में भारत का गौरव बढ़ाया." यह भी पढ़ें : WB Assembly Elections 2021: पीएम मोदी का टीएमसी पर बड़ा हमला, कहा- बंगाल के लोगों ने ममता बनर्जी पर भरोसा किया, लेकिन उन्होंने धोखा दिया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "ब्रिगेड ग्राउंड के आसपास, एक तरफ स्वामी विवेकानंद जी का जन्मस्थान है, दूसरी तरफ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का निवास स्थान है, एक तरफ महर्षि श्री ऑरोबिन्दों का जन्मस्थान है, तो दूसरी तरफ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्मस्थान है. ये कोलकाता, बंगाल पूरे भारत की बहुत बड़ी प्रेरणा स्थली है. बीते दशकों में ब्रिगेड ग्राउंड में अनेकों बार ये नारा गूंजा है- ब्रिगेड चलो. इस ग्राउंड ने अनेक देशभक्तों को देखा है." प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल से निकले महान व्यक्तित्वों ने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को सशक्त किया. बंगाल की इस धरती ने 'एक विधान, एक निशान, एक प्रधान' के लिए बलिदान देने वाला सपूत हमें दिया. ऐसी पावन मिट्टी को मैं नमन करता हूं.