असम में NRC की वेबसाइट हुई ऑफलाइन, गृह मंत्रालय ने कहा- डेटा सुरक्षित, जल्द दूर होगी समस्या

गृह मंत्रालय ने कहा, 'एनआरसी डेटा सुरक्षित है, क्लाउड पर विजिबिलिटी की समस्या को लेकर कुछ तकनीकी खामी हैं. जिसे तुरंत ही ठीक कर लिया जाएगा.

NRC की वेबसाइट हुई ऑफलाइन (Photo Credit-PTI)

असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) सूची के डेटा आधिकारिक वेबसाइट से ऑफलाइन हो गए. एनआरसी की अंतिम सूची के सभी डेटा आईटी कंपनी विप्रो के साथ अनुबंध के नवीनीकरण नहीं होने के चलते अपनी आधिकारिक वेबसाइट से ऑफलाइन हो गए. कांग्रेस ने इसे दुर्भावनापूर्ण घटना करार दिया. अब पूरे मामले में केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया आई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि एनआरसी का सारा डेटा सुरक्षित है. इस समस्या को जल्दी ठीक कर लिया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट से एनआरसी लिस्ट के डाटा ऑफलाइन होने पर असम के अधिकारियों ने कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गृह मंत्रालय ने कहा, 'एनआरसी डेटा सुरक्षित है, क्लाउड पर विजिबिलिटी की समस्या को लेकर कुछ तकनीकी खामी हैं. जिसे तुरंत ही ठीक कर लिया जाएगा. एनआरसी के राज्य कॉर्डीनेटर हितेश देव शर्मा ने स्वीकारा कि डेटा ऑफलाइन हो गया है. उन्होंने इसे दुर्भावनापूर्ण इरादा होने के आरोप को खारिज किया.

तकनिकी खामी के चलते बंद हुई वेबसाइट-

उन्होंने कहा, 'भारी मात्रा में डेटा के लिए क्लाउड सेवा विप्रो ने मुहैया की थी और उनका कॉन्ट्रैक्ट पिछले साल अक्टूबर तक था. हालांकि इसके पहले के कॉन्ट्रैक्टर ने नवीनीकरण नहीं किया. इसलिए, विप्रो द्वारा इसे निलंबित किए जाने के बाद डेटा 15 दिसंबर से ऑफलाइन हो गया. मैंने 24 दिसंबर को प्रभार संभाला था.'

बता दें कि 31 अगस्त 2019 को एनआरसी की अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद वास्तविक भारतीय नागरिकों के नाम शामिल और बाहर किए जाने का पूरा विवरण आधिकारिक वेबसाइट www.nrcassam.nic.in पर अपलोड किया गया था. यह डेटा पिछले कुछ दिनों से उपलब्ध नहीं है. जिससे असम के कई लोग विशेषकर जिन्हें NRC से बाहर किया गया है डरने लगे. हालांकि गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि सारा डेटा सुरक्षित है और किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं

Share Now

\