असम: तालाब में जा घुसी राज्य परिवहन की बस, हादसे में गई 7 की जान, 20 से ज्यादा यात्री हुए घायल

असम में हुए एक भयानक सड़क हादसे में बस में सवार यात्रियों में 7 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

असम में बस दुर्घटना (Photo Credits:ANI)

गुवाहाटी: असम में हुए एक भयानक सड़क हादसे में बस में सवार यात्रियों में 7 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल बताए  जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, असम राज्य परिवहन की बस सड़क से सीधे तालाब में जा घुसी और पल भर में कई जिंदगियां तबाह हो गई. बताया जाता है कि यह हादसा गुवाहाटी और मुकलमुआ के बीच हुआ है. यह भयानक दुर्घटना तब हुई जब बस का ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और यह बस सड़क पर चलते-चलते एक बड़े तालाब में जा गिरी.

हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस दुर्घटना में बस में सवार सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. फिलहाल घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है, जहांं उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

बता दें कि हादसे के बाद आसपास के गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और प्रशासन को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आम लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजा, जबकि तालाब में गिरी बस को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगाई गई. यह भी पढ़ें: नवी मुबंई: कार से टक्कर होने पर हुई बाइक सवार की मौत, दशहरा पूजा के लिए जा रहा था 3 बेटियों के साथ

 

Share Now

\