Wild Elephants Death: असम के नागांव जिले में बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा, 18 जंगली हाथियों की हुई मौत

एक दुखद घटना में, मध्य असम के नगांव जिले में बिजली गिरने से 18 जंगली हाथियों के झुंड की मौत हो गई. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. घटना की पुष्टि करते हुए, नागांव जिले के उपायुक्त कविता पद्मनाभन ने कहा कि वन्यजीवों, वन और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों सहित एक टीम गुरुवार को वन क्षेत्रों में गई, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके.

हाथियों का झुंड/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Wild Elephants Death In Assam: एक दुखद घटना में, मध्य असम (Assam) के नगांव जिले (Nagaon District) में बिजली गिरने से 18 जंगली हाथियों (Wild Elephants) के झुंड की मौत हो गई. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. घटना की पुष्टि करते हुए, नागांव जिले के उपायुक्त कविता पद्मनाभन ने कहा कि वन्यजीवों, वन और पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों सहित एक टीम गुरुवार को वन क्षेत्रों में गई, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके. वन और वन्यजीव अधिकारियों ने कहा कि यह घटना बुधवार की रात पहाड़ी कंडाली प्रस्तावित रिजर्व फॉरेस्ट (पीआरएफ) में हुई. यह भी पढ़ें: Elephant Death: तमिलनाडु के कोयंबटूर में मिला हाथी का शव, मौत की वजह का पता लगाने में जुटे वन विभाग के अधिकारी

असम के मुख्य वन्यजीव वार्डन एम.के. यादव ने स्थानीय वन्यजीव अधिकारियों के हवाले से कहा कि 18 हाथियों की मौत हो गई है और बिजली गिरने की सबसे अधिक संभावना है. उन्होंने कहा कि सही कारण का पता शुक्रवार को मृत पशुओं के पोस्टमार्टम के बाद ही चलेगा. यह भी पढ़ें: शर्मनाक! तमिलनाडु में रिजॉर्ट वर्कर ने हाथी पर जलता हुआ टायर फेंक कर ली उसकी जान, जानवर के साथ क्रूरता का यह वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

स्थानीय लोगों ने वन अधिकारियों को सूचित किया कि मृत हाथियों के शव गहरे वन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में बिखरे हुए हैं. सूचना मिलने के बाद वन अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Share Now

\