Asia Cup-2018: दाऊद इब्राहिम IND vs PAK मैच पर लगा सकता है सट्टा, सूत्रों से हवाले से खबर
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Photo Credits PTI)

नई दिल्ली: एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बुधवार 19 सिंतबर से शुरु होने जा रहा है. करीब एक साल बाद दोनों देशों के खिलाड़ी दुबई के स्टेडियम में आमने सामने होंगे. 6 देशों के बीच होने जा रहा यह  टूर्नामेंट  यूनाइटेड अरब अमीरात (U.A.E) के दो स्टेडियमों में खेला जाएगा है. इस बीच जी न्यूज़ की खबर के अनुसार इस मैच को लेकर खबर आ रही है डी कंपनी के गुर्गे इस मैच पर सट्टा लगा सकतें है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंटेलिजेंस एजेंसी के अधिकारियों ने बताया है कि इस मैच को लेकर दुनियाभर की खुफिया एजेंसियों को इस तरह के इनपुट मिल रहे हैं कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दो सबसे बेहद करीबी गुर्गे और खुद दाऊद इब्राहिम इस मैच को देखन के लिए जाएगा क्योंकि वह भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच देखने को लेकर काफी दिलचस्पी रखता है. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस मैच के दौरान वह सट्टा भी लगा सकता है. इन खबरों के बाद  खुफिया एजेंसियों के अधिकारी पूरी तरह से चौकन्ना हो गए है. यह भी पढ़े: भगोड़े दाऊद इब्राहिम के खिलाफ मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई, भिंडी बाजार की प्रॉपर्टी होगी नीलाम

वहीं इस खबर के बाद दुनिया की 6 देशों से ज्यादा की टेलिजेंस एजेंसियां  होने वाले इस मैच पर नजर बनाए हुई है, ताकि मैच देखने आने के दौरान इस बात का पता लग सकें कि दाऊद इब्राहिम के बिजनेस और पाकिस्तान में उसके छुपे होने से जुड़ी जानकारी हासिल किया जा सके. यह भी पढ़े: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के बेटे की तरह छोटा शकील का इकलौता बेटा भी बना मौलाना

गौरतल हो कि इन दोनों देशों के मैच के हार जीत पर डी. कंपनी के गुर्गे  कितने करोड़ रुपए का सट्टा लगा रहें हैं इस बात का  खुलासा फिलहास नही हो पाया है. लेकिन दाऊद  इब्राहिम के बारे में जग जाहिर है कि वह कई मैचों पर सट्टा लगा चुका है. कई बार इस बात खुलासा भी हो चुका है. लेकिन आज भी दाऊद कानून की गिरफ्त से दूर है.