असदुद्दीन ओवैसी ने 'आईएस' से की पाकिस्तान की तुलना, मुख्तार अब्बास नकवी बोले - 'आज पूरा मुल्क एक है'

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आज पूरा मुल्क एक हो गया है.

(Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 28 अप्रैल : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि आज पूरा मुल्क एक हो गया है.

भारत सरकार की ओर से सिंधु जल संधि निलंबित होने के बाद से पाकिस्तान लगातार गीदड़ भभकी दे रहा है. इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उनकी तुलना आतंकी संगठन 'आईएस' से कर दी. ओवैसी के इस बयान पर सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस ने भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी से बात की. यह भी पढ़ें : मुंबई में ईडी कार्यालय में आग लगना गंभीर मुद्दा है, कई प्रश्न खड़े होते हैं: सुप्रिया सुले

नकवी ने कहा, "आज पूरा देश एक सुर में बोल रहा है कि आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. देश में रहने वाला नागरिक, चाहे वह किसी भी धर्म, समुदाय, क्षेत्र या राजनीतिक दल से हो, हर कोई एकजुट है. इसीलिए, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह नारा याद आता है कि 'एक हैं तो सेफ हैं'."

खुफिया विभाग की विफलता के कारण पहलगाम में आतंकवादी घटना होने के कांग्रेस के आरोप पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मुल्क की हिफाजत से बड़ी कोई इबादत नहीं, मुल्क से बड़ा कोई मजहब नहीं और देश से बड़ा कोई देवता नहीं है. आज पूरा देश एक सुर में इस आतंकी अखाड़े को तबाह करने के पक्ष में खड़ा हुआ है और देश चाहता है कि जुल्म के जल्लादों की जमीन ध्वस्त की जाए. आज देश का बच्चा-बच्चा इस आतंकवाद के खिलाफ है. आज राजद्रोहियों से लड़ने का वक्त है.

पहलगाम घटना पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की विपक्ष की मांग पर भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष को इस तरह के नाजुक मामलों की नजाकत को समझना चाहिए. सरकार ने अपनी तैयारियों के बारे में बताया था, लेकिन अब भी कुछ लोग इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर सियासत करने में लगे हुए हैं. दूसरी चीज समझनी चाहिए कि इस आतंकवाद और उनके आकाओं के खात्मे के लिए सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है. भारत में पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बंद होने पर भाजपा नेता ने कहा कि प्रोपगेंडा चलाने वालों पर प्रतिबंध लगाना सही है और यह देश हित में है.

Share Now

\