नई दिल्ली, 18 अप्रैल : जांच एजेंसी ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शुगर बढ़ने के मामले में अदालत में किए गए खुलासे को लेकर दिल्ली में एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है. भाजपा ने यह आरोप लगाया है कि जेल से बाहर आने के लिए केजरीवाल एक हार्डकोर अपराधी की तरह तरीके ढूंढ रहे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने ईडी के खुलासे के बाद दिल्ली सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शराब घोटाले के बाद अब शुगर घोटाला. अरविंद केजरीवाल का एक और घोटाला सामने आया, जब उन्होंने अदालत में अपनी जमानत याचिका लगाकर यह कहा कि उनका शुगर लेवल बहुत बढ़ गया है और उन्हें तुरंत जेल से बाहर निकाला जाए. यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने EVM-VVPAT सत्यापन की मांग वाली याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रखा
उन्होंने कहा कि केजरीवाल की याचिका के जवाब में ईडी ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि केजरीवाल जानबूझकर जेल में मीठी चीजें खा रहे हैं, आम और तली चीजें खा रहे हैं, मीठी चाय पी रहे हैं. जबकि, वह डायबिटिक-2 हैं, जिनको यह चीजें कभी नहीं खानी चाहिए. लेकिन, वह जानबूझकर इन्हें खा रहे हैं ताकि उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और वह मेडिकल ग्राउंड पर जेल से बाहर आ सकें.
सिरसा ने केजरीवाल पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सिटिंग सीएम हैं और अपने आपको ईमानदार भी बताते हैं. लेकिन, वह एक हार्डकोर अपराधी की तरह जेल से बाहर आने के तरीके ढूंढ रहे हैं. जेल से बाहर आने के लिए भी घोटाला कर रहे हैं. अब सारी बातें साफ हो रही है और दिल्ली के लोगों को सच समझ आने लगा है कि अरविंद केजरीवाल बहुत बड़े घोटालेबाज हैं.