नागपुर जेल में गांधीगिरी की परीक्षा में डॉन अरुण गवली बना ‘टॉपर’

अरुण गवली सियासत में भी अपनी किस्मत अजमा चुके है. साल 2004 में वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर विधायक बने थे. उनकी बेटी BMC में पार्षद है.

डॉन अरुण गवली (Facebook)

नागपुर: फिल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई में आपने डॉन मुन्ना (संजय दत्त) को गांधीजी के विचारों से प्रभावित होते हुए तो देखा ही होगा. मगर रियल लाइफ में भी ऐसा हुआ है. नागपुर जेल में अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली पर भी गांधीगिरी का प्रभाव होते दिख रहा है. जेल में गांधीजी के विचारों को लेकर हुई परीक्षा में डॉन अरुण गवली शीर्ष स्थान हासिल किया है. गवली को 80 में से 74 अंक मिले. नागपुर जेल में हुई इस परीक्षा में 160 कैदियों ने भाग लिया था.

बता दें कि अरुण गवली को शिवसेना के नेता कमलाकर जामसांडेकर की हत्या के लिए साल 2012 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. यह हत्या साल 2008 में हुई थी. उन्हें मुंबई की सकीनाका पुलिस ने अरेस्ट किया था. अरुण गवली के जीवन पर बॉलीवुड में एक फिल्म भी बनी है. अर्जुन रामपाल की इस फिल्म का नाम डैडी था. इस फिल्म में गवली के जीवन को दिखाया गया है. अरुण गवली की पत्नी आशा गवली की भूमिका दक्षिण फिल्म उद्योग अभिनेत्री ऐश्वर्या राजेश ने निभाई थी.

अरुण गवली सियासत में भी अपनी किस्मत अजमा चुके है. साल 2004 में वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर विधायक बने थे. उनकी बेटी BMC में पार्षद है.

Share Now

\