जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर बड़ा हादसा, सेना ने 5 लोगों को बचाया
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जम्मू, 7 दिसंबर : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना के बाद सेना के समय पर बचाव अभियान के चलते पांच नागरिकों की जान बच गई. डिफेंस पीआरओ द्वारा यहां जारी एक बयान में सोमवार को कहा गया कि सेना ने जम्मू के रामबन इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर नागरिकों को उस समय बचाया जब एक ट्रक पलट गया.

यह भी पढ़ें : देश की खबरें | जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनावः कर्तव्य की उपेक्षा व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चार कर्मी निलंबित

भारतीय सेना 6 दिसंबर की शाम 7 बजे रामबन के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद एनएच-44 पर नागरिकों के बचाव में आई. सेना की टीमों ने तुरंत कार्रवाई की, यातायात को नियंत्रित किया और दुर्घटनास्थल से पांच घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. सेना ने कहा कि बचाए गए नागरिकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.